35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी महिला से हुई मारपीट शीतलपुर में

हरिपुर : अंडाल थाना क्षेत्र के शीतलपुर कोड़ापाड़ा में तृणमूल समर्थित बदमाशों द्वारा आदिवासी महिला व पंचायत सदस्य तुलसी कोड़ा और उनकी सास को गाली-गलौज देने व उनके साथ मारपीट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. स्थानीय थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दायर कराने के बावजूद पुलिस की उदासीनता के बाद रविवार […]

हरिपुर : अंडाल थाना क्षेत्र के शीतलपुर कोड़ापाड़ा में तृणमूल समर्थित बदमाशों द्वारा आदिवासी महिला व पंचायत सदस्य तुलसी कोड़ा और उनकी सास को गाली-गलौज देने व उनके साथ मारपीट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. स्थानीय थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दायर कराने के बावजूद पुलिस की उदासीनता के बाद रविवार को एससी/एसटी सेल से घटना की शिकायत की गई. जानकारी मिलने पर सेल के अधिकारी ने सास-बहू को बनबहाल फांडी में बुला कर पूछताछ की.

तुलसी कोड़ा ने बताया कि 9 मई की रात को तृणमूल समर्थक गिरिधारी गांगुली और चंचल नंदी ने घर में घुस कर उनके साथ मारपीट की गाली गलौज की. घटना की शिकायत अंडाल थाने में दर्ज कराई गयी. शिकायत के बावजूद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. मामले में उन्हें बनबहाल फांडी में बुलाकार पूछताछ की गई.

स्थानीय विधायक गौरांग चटर्जी ने कहा कि आदिवासी महिला पर अत्याचार व उसे अपमानित करने कि घटना दुर्भाग्यजनक है. शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर महकमा आदिवासी सेल में मामला उठाया गया है. आदिवासी सेल अधिकारी ने पड़ताल शुरू कर दी है. चटर्जी ने बताया कि आदिवासी महिलाओं पर इसी प्रकार अत्याचार होता रहा, तो विधानसभा में मामले को उठाएंगे. एसीपी(इस्ट) पीके द्विवेदी ने कहा कि घटना की जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें