कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में नरेंद्र मोदी नीत या भाजपा के नेतृत्ववाली किसी सरकार का समर्थन करने से इनकार किया है. तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि यदि मोदी नीत सरकार बनती है, तो दरवाजा बंद है और उसकी चाबी फेंक दी गयी है.
यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी भाजपा नीत सरकार का समर्थन करेगी, उन्होंने उत्तर दिया कि नहीं, ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि एक चीज निश्चित है कि चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी.
मीडिया से साक्षात्कार में जब मोदी से यह पूछा गया था कि चुनाव प्रचार के दौरान मायावती, ममता बनर्जी और जयललिता पर हमलों से भाजपा नीत राजग के बहुमत नहीं मिलने की दशा में भविष्य के गंठबंधन को कोई नुकसान हो सकता है, तो मोदी ने कहा था कि राजनीति इस आधार पर नहीं होती कि चुनाव प्रचार के दौरान क्या कहा गया था. उन्होंने जोर देकर कहा था कि भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा और वह 1984 की राजीव गांधी की सरकार के बाद सबसे मजबूत सरकार होगी.