वार्ड 45 के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष राजीव राय और स्थानीय नेता हरेश मिश्रा करेंगे अतिथियों का स्वागत
Advertisement
नयना ने उठाया दोनों बहनों की शादी का भार
वार्ड 45 के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष राजीव राय और स्थानीय नेता हरेश मिश्रा करेंगे अतिथियों का स्वागत रविवार को विधिवत तरीके से होगी दोनों बहनों की शादी गुरुवार को लगी आग में जल गया पूरा घर कोलकाता : आरमेनियन घाट स्ट्रीट स्थित एक केमिकल गोदाम में गुरुवार को लगी आग की चपेट में आने से […]
रविवार को विधिवत तरीके से होगी दोनों बहनों की शादी
गुरुवार को लगी आग में जल गया पूरा घर
कोलकाता : आरमेनियन घाट स्ट्रीट स्थित एक केमिकल गोदाम में गुरुवार को लगी आग की चपेट में आने से कई झोपड़ियां जल गयी थीं. एक झोपड़ी में दो बहनें ज्योत्सना खातून एवं कल्पना खातून परिवार के साथ रहती थीं. दो दिन बाद ही दोनों की शादी थी. घरवालों ने कर्ज लेकर शादी की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन आग में सब कुछ जलकर राख हो गया. शुक्रवार को विधायक नैना बंद्योपाध्याय से दोनों बहनों ने मुलाकात की. इसके बाद विधायक ने उनके विवाह का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की.
उन्होंने दोनों बहनों को विवाह के लिए कपड़े समेत अन्य आवश्यक सामग्री भेंट की. उन्होंने रविवार को दोनों बहनों की शादी विधिवत कराने की घोषणा की. विवाह में आनेवाले अतिथियों के स्वागत एवं खानपान की पूरी जिम्मेदारी वार्ड 45 के अध्यक्ष राजीव राय और स्थानीय नेता हरेश मिश्रा को सौंपी. राजीव राय ने बताया कि विवाह में अतिथियों के स्वागत में कोई कमी नहीं रखी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement