35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फायरिंग में तृणमूल का कार्यकर्ता घायल

बराकर/ सीतारामपुर: वार्ड नंबर 20 अंतर्गत जसाइडिह के निकट बुधवार को अपराह्न् चार बजे फारवर्ड ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने अशोक पाल के नेतृत्व में टीएमसी कार्यकर्ता रामकृष्ण चक्रवर्ती उर्फ रामू की बर्बर पिटाई की तथा उसके पैर में गोली मार दी. उसे घायलावस्था में बराकर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. तृणमूल प्रत्याशी […]

बराकर/ सीतारामपुर: वार्ड नंबर 20 अंतर्गत जसाइडिह के निकट बुधवार को अपराह्न् चार बजे फारवर्ड ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने अशोक पाल के नेतृत्व में टीएमसी कार्यकर्ता रामकृष्ण चक्रवर्ती उर्फ रामू की बर्बर पिटाई की तथा उसके पैर में गोली मार दी.

उसे घायलावस्था में बराकर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. तृणमूल प्रत्याशी दोला सेन ने अस्पताल जाकर उससे मुलाकात की. उन्होंने वामपंथियों पर राजनीतिक हिंसा करने का आरोप लगाया, जबकि माकपा प्रत्याशी वंशगोपाल चौधरी ने इसे गैर राजनीतिक विवाद बताया.

विधायक उज्जवल चटर्जी ने बताया कि फारवर्ड ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने बूथ नंबर 154 लूटने की कोशिश की. टीएमसी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. शाम चार बजे रामकृष्ण चक्रवर्ती जब अपने घर से जा रहे थे इसी बीच फाब्ला समर्थक अशोक पाल,साधन पाल, काजल पाल, बासुदेव मंडल, निर्मल लायक, कल्याण मंडल, अनिरवन लायक, सजल पाल ने उन्हें घेरकर डंडा तथा हॉकी से पिटाई की. काजल पाल ने फायरिंग की. गोली रामकृष्ण के पैर में लगी. घटना के बाद बड़ी संख्या में टीएमसी समर्थक जूट गये. हमलावर फरार हो गये. घायल को तत्काल बराकर स्थित आस्था नर्सिग होम में इलाज के लिये लाया गया . बराकर फांड़ी पुलिस ने उसके बया न के आधार पर शिकायत दर्ज की. विधायक श्री चटर्जी, रोबिन लायक , महेश्वर मुखर्जी पहुंचे. श्री चटर्जी ने बताया कि वामफ्रंट के राज्य में जिस तरह गुंडागर्दी तथा बूथ लूटने का कार्य किया है ठीक उसी प्रकार टीएमसी के राज्य में करना चाहता है.

उन्होंने कहा कि इस राज्य में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जायेंगी. चुनाव संपन्न होने के बाद पार्टी प्रत्याशी सुश्री सेन भी अस्पताल पहुंची और श्री चक्रवर्त्ती से मुलाकात कर उचित इलाज का आश्वासन भी दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें