36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आद्यापीठ के किशोर का डीएनए टेस्ट

कोलकाता: आद्यापीठ में अनाथ के रूप में पले-बढ़े 17 वर्षीय किशोर का डीएनए टेस्ट करने के लिए मंगलवार को कमरहट्टी के सागर दत्त अस्पताल में नमूना लिया गया. इसकी रिपोर्ट आने में 45 दिन लगेंगे. एक दंपती केया और प्रवीर मजूमदार ने उसे अपना बेटा होने का दवा किया है. क्या है मामलागौरतलब है कि […]

कोलकाता: आद्यापीठ में अनाथ के रूप में पले-बढ़े 17 वर्षीय किशोर का डीएनए टेस्ट करने के लिए मंगलवार को कमरहट्टी के सागर दत्त अस्पताल में नमूना लिया गया. इसकी रिपोर्ट आने में 45 दिन लगेंगे. एक दंपती केया और प्रवीर मजूमदार ने उसे अपना बेटा होने का दवा किया है.

क्या है मामला
गौरतलब है कि 8 जुलाई 1995 में बेलघरिया की रहनेवाली केया ने अपने पिता व माता की इच्छा के विरुद्ध प्रवीर मजूमदार से शादी की थी. दो अगस्त 1997 को केया ने सागर दत्त अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे की तबीयत खराब होने की वजह से केया के पिता वैद्यनाथ भट्टाचार्य ने दूसरे अस्पताल में भरती कराने के नाम पर उसे अपनेपास रख लिया. कुछ दिनों बाद पिता ने बेटी से बताया कि उसके बच्चे की मौत हो गयी. इधर, केया दो बार गर्भवती हुई, लेकिन दोनों बार गर्भ में ही उसका बच्च नष्ट हो गया.

बच्‍चा नष्ट होने से वह काफी हताश थी. इस पर उसके पिता वैद्यनाथ भट्टाचार्य ने उसे हिम्मत दिलायी कि उसका पहला बच्च जीवित हो सकता है, इस पर बेटी ने अपने पहले बच्चे के बारे में काफी पूछताछ की, लेकिन पिता से कोई उत्तर नहीं मिला. भाई की मदद से उससे जानकारी मिली कि पिता हर माह आद्यापीठ अनाथ आश्रम में जाते हैं. इस पर केया अपने पति के साथ आद्यापीठ अनाथ अश्रम पहुंच गयी. वहां अपने पति के चेहरे से मिलता-जुलता एक किशोर मिला. इसके बाद केया ने उसे अपना बेटा बता कर उसे लेने के लिए बेलघरिया थाने में शिकायत दर्ज करायी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने कोलकाता हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. न्यायाधीश ने बच्चे और माता-पिता का डीएनए टेस्ट करा कर इसका पता लगाने का निर्देश दिया. हाइकोर्ट के निर्देश पर मंगलवार को किशोर का डीएनए टेस्ट किया गया. उसने माता-पिता का पता चलने के बाद उनके पास जाने की इच्छा जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें