Advertisement
कुत्तों को खाना देने पर दो हजार रुपये जुर्माना
छात्राओं और पशु प्रेमियों में तीखी प्रतिक्रिया कोलकाता : चौंकिए मत! जो पढ़ रहे हैं वह बिल्कुल सही है. कुत्ते को प्यार से कुछ खिलाने की कोशिश की तो इस पशु प्रेम की कीमत दो हजार रुपये के जुर्माने से देनी होगी. यह कोलकाता के एक नामी सरकारी कॉलेज का फरमान है. कॉलेज का नाम […]
छात्राओं और पशु प्रेमियों में तीखी प्रतिक्रिया
कोलकाता : चौंकिए मत! जो पढ़ रहे हैं वह बिल्कुल सही है. कुत्ते को प्यार से कुछ खिलाने की कोशिश की तो इस पशु प्रेम की कीमत दो हजार रुपये के जुर्माने से देनी होगी. यह कोलकाता के एक नामी सरकारी कॉलेज का फरमान है. कॉलेज का नाम है लेडी ब्रेबर्न कॉलेज. यह फरमान कॉलेज परिसर के अंदर तक ही मान्य है. कॉलेज प्रबंधन के इस फरमान का चौतरफा विरोध हो रहा है, लेकिन फरमान अभी जारी है.
नाम नहीं छापने की शर्त पर कॉलेज के एक पदाधिकारी ने बताया कि खबर सही है. अब तक कॉलेज परिसर में कुत्तों को खाना देने के जुर्म में दो छात्राओं पर जुर्माना भी लगाया जा चुका है.
इस फरमान के पीछे उनका तर्क है कि कॉलेज परिसर में आवारा कुत्तों की भरमार हो गयी है. कुत्तों ने कई लोगों को काटा है. कई छात्रा कुत्तों के डर से भागते हुए जख्मी भी हो गयी हैं. इसलिए इससे निपटने के लिए इस तरह का नियम बनाया गया, ताकि खाने के लालच में बाहर के आवारा कुत्ते कॉलेज परिसर में ना घुस सकें.
कुछ साल पहले प्रेसिडेंसी विश्वविधालय के कैंपस में आवारा कुत्तों पर नियंत्रण करने के लिए प्रबंधन सक्रिय हुआ था, जिसके खिलाफ छात्रों ने मोर्चा खोल दिया था. इस मुद्दे को लेकर जनहित याचिका भी दायर की गयी थी. मामला अभी भी विचाराधीन है.
मामले की जानकारी नहीं : पार्थ
जब शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि इस मामले में उनको कोई जानकारी नहीं है. मीडियावालों से सुन कर वह हैरान हैं. अगर अवारा कुत्तों को लेकर समस्या थी तो कॉलेज प्रबंधन कोलकाता नगर निगम से संपर्क कर सकते थे. या फिर हमलोग को बता सकते थे. ऐसा नहीं करके वह लोग इस तरह का नियम क्यों बनायें इस सिलसिले में वह जानकारी लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement