28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, दमदम एयरपोर्ट से एक गिरफ्तार

गिरोह ने अब तक कई को लगाया है चूना दमदम एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ एक आरोपी तीन युवकों को नौकरी के लिए भेज रहा था मलयेशिया जांच के दौरान संदेह होने पर दबोचा गया कोलकाता : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को झांसा देकर ठगी करने के आरोप में गुरुवार को दमदम […]

गिरोह ने अब तक कई को लगाया है चूना

दमदम एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ एक आरोपी
तीन युवकों को नौकरी के लिए भेज रहा था मलयेशिया
जांच के दौरान संदेह होने पर दबोचा गया
कोलकाता : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को झांसा देकर ठगी करने के आरोप में गुरुवार को दमदम एयरपोर्ट से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उसका नाम मनोजीत सिंह बताया गया है. वह मूल रूप से पंजाब का निवासी है. आरोप है कि मनोजीत लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम लिया करता था. यही नहीं, खासकर नौकरी के नाम पर कई लोगों से वह रुपये लेकर उन्हें मलयेशिया में भेज देने की बात कहकर ठगी भी कर चुका है.
सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को तीन युवक मनोजीत सिंह के साथ कोलकाता से मलयेशिया जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. तीनों को नौकरी के उद्देश्य से भेजने की सूचना दी गयी थी. इमिग्रेंट विभाग के अधिकारियों ने जांच में पाया कि तीनों युवकों के कई दस्तावेज नहीं हैं. साथ ही टूरिस्ट वीजा के माध्यम से नौकरी के लिए जाने का मामला सामने आते ही अधिकारियों का संदेह यकीन में बदलने लगा. इसके बाद ही काफी देर तक आरोपी मनोजीत से पूछताछ की गयी. उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों युवकों में ठाकुरनगर निवासी जे बारुई और मोहम्मद मल्लिक अहमद से हुई पूछताछ में पता चला कि एक व्यक्ति तीनों को नौकरी दिलाने के नाम पर उन सभी से एक लाख से डेढ़ लाख रुपये करके लिए थे और तीनों को मलयेशिया में विभिन्न कंपनियों में बेहतर नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये लिये थे और वह आदमी यहां पहुंचाकर मनोजीत से मिलाकर चला गया. अधिकारियों ने मनोजीत को गिरफ्तार कर उसे एनएससीबीआइ एयरपोर्ट थाने की पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी कई लोगों से ठगी कर चुका है. पूछताछ में कई मामले सामने आये हैं. पता चला है कि यह गिरोह एक दिन पहले ही इसी तरीके से पांच लोगों को नौकरी का झांसा देकर मलयेशिया भेज चुका है. पूछताछ कर पुलिस गिरफ्तार आरोपी के सहारे गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें