मालदा डकैती मामले में पुलिस को मिली सफलता
मालदा : इंग्लिशबाजार थाना के मिल्की गांव में डकैती मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में एक टैक्सी चालक भी शामिल है. उसका नाम सत्तार अली है. बाकी लोगों के नाम अख्तार शेख, नालेश बथानी, मनोज घोष व श्रीमंत कर्मकार है. सभी की उम्र 25 से 30 साल के बीच है. ये लोग मालदा जिले के रहनेवाले हैं. मालूम हो कि शुक्रवार रात 38 से 40 सदस्यीय सशस्त्र दल ने एक डकैती को अंजाम दिया था. इस दल के 11 लोग झारखंड से आये थे.
नौ लोग बिहार के पूर्णिया व कटिहार जिले से आये हुए थे. हालांकि इस डकैती के मुख्य दो सरगना मिल्गी गांव के रहनेवाले हैं. इन कुख्यात अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस अभियान चला रही है. जांच की खातिर पुलिस ने इनका नाम नहीं बताया. इन दोनों ने ही हिमांशु घोष के घर में डकैती की योजना बनायी थी. पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार ने कहा कि यह डकैत दल दो महीने पहले पंजाब से 65 लाख की डकैती करने के बाद मालदा में पनाह लिये हुए थे.
आज पांच आरोपियों को मालदा सीजीएम अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने इन्हें सात दिनों तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया. इनके पास से एक किलो 810 तोला सोने के गहने व सात लाख नकदी बरामद की गयी है. पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि स्वर्ण व्यवसायी हिमांशु घोष के घर में इतने गहने व नकदी रखने के विषय को लेकर अलग रूप से कार्रवाई की जायेगी. हिमांशु घोष के बारे में भी पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.