माकपा व तृणमूल कांग्रेस के समर्थक भिड़े
हावड़ा : जयपुर थाना अंतर्गत जामटिया गांव में पूजा आयोजन को लेकर तृणमूल कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) समर्थक भिड़ गये. इस घटना में दोनों पक्ष के लगभग 15 लोग घायल हो गये, जिनमें छह की हालत गंभीर है. उन्हें स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने पुलक दलोई और मानवेंद्र दलोई को गिरफ्तार किया है. दोनों माकपा समर्थक बताये जा रहे हैं. इस घटना के बाद इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
बताया जा रहा है कि शनिवार की रात पूजा आयोजन को लेकर तृणमूल कांग्रेस व माकपा के समर्थकों के बीच कहा-सुनी होने के बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गयी. समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हो गया. इसके कुछ देर बाद फिर दोनों दलों के लोग आपस में भिड़ गये. दोनों ओर से लाठियां, ईंट-पत्थर व लोहे की सरिया से एक दूसरे पर हमला किया गया.
इस दौरान कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया. कुछ घरों में में तोड़फोड़ भी की गयी. तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि माकपा समर्थकों ने इलाके में उन्माद फैलाने की कोशिश की. जबकि माकपा का कहना है कि हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में हिंसा व रिगिंग नहीं होने देने के कारण गुस्साये तृणमूल की ओर से इलाके में हिंसा फैलाना की कोशिश की गयी है.