कोलकाता/खड़गपुर: महानगर व आसपास के जिलों में लगातार बढ़ रही गरमी से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को महानगर में 38 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जबकि वायुमंडल में आद्रता 61 प्रतिशत रही. आद्रता के कारण लोगों में बेचैनी व घबराहट की शिकायतें होने लगीं. गरमी से बीमार होकर लोग अस्पतालों में पहुंच रहे हैं, जिनमें महिलाओं व बच्चों की संख्या ज्यादा है. बुधवार को गरमी से खड़गपुर में दो लोगों की मौत हो गयी. महानगर में गरमी से अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है. फिलहाल डॉक्टर लोगों को गरमी से बचने के लिए ठंडा पानी पीने व धूप से बचने की सलाह दे रहे हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, महानगर को छोड़ कर कोलकाता के आसपास के जिलों में हल्की बूंदाबूंदी होने की संभावना है, लेकिन इससे लोगों को खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
खड़गपुर शहर में अत्यधिक गरमी से दो लोगों की मौत हो गयी है. खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत भवानीपुर इलाके में गरमी की चपेट में आकर रफीक चंद विश्वास (65) की मौत हो गयी. दूसरी घटना खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर घटी. वहां गरमी से मंगल तिर्की की मौत हो गयी. वह झारखंड के पूर्व सिंहभूम जिले के रहनेवाले थे. गरमी के कारण अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बीते कई दिनों से गरमी का व्यापक प्रकोप है. खड़गपुर शहर में भी बुधवार को पारा 40 डिग्री को छू गया.