21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात शेख हफिजुल गिरफ्तार

कोलकाता: काशीपुर इलाके का वांटेड अपराधी शेख हफिजुल (32) को काशीपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक खगेंद्र चटर्जी रोड में स्थित 22 नंबर बस्ती में गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान उसे दबोचने में पुलिस को कामयाबी मिली. उसके पास से एक […]

कोलकाता: काशीपुर इलाके का वांटेड अपराधी शेख हफिजुल (32) को काशीपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक खगेंद्र चटर्जी रोड में स्थित 22 नंबर बस्ती में गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान उसे दबोचने में पुलिस को कामयाबी मिली. उसके पास से एक नाइन एमएम लोडेड पिस्तौल व दो कारतूस पुलिस को मिला. घटना के बाद उसे गिरफ्तार कर बुधवार को सियालदह कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत ने सुनवाई के दौरान उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

डीसी (नॉर्थ विभाग) गौरव शर्मा ने बताया कि हफिजुल चितपुर थाने में भी एक केश में वांटेड था. जल्द ही उसे चितपुर थाने की पुलिस भी अपनी हिफाजत में लेने के लिए अदालत में आवेदन करेगी.

काशीपुर थाने की पुलिस इसके पहले भी एक रंगदारी व फिरौती के मामले में उसकी तलाश कर रही थी. उसे दबोचने के लिए पुलिस ने इलाके के 96 नंबर बस्ती, 99 नंबर बस्ती, 22 नंबर बस्ती, बैशाख बागान बस्ती के अलावा काशीपुर व खगेंद्र चटर्जी रोड के विभिन्न इलाकों में इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की थी, लेकिन हर बार वह पुलिस की नजर से बच कर भागने में कामयाब हो रहा था. लेकिन मंगलवार रात फिर से पुलिस ने छापेमारी की. जिस दौरान उसे हथियार के साथ दबोच लिया गया. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें