कोलकाता: बड़ाबाजार के पोस्ता इलाके से आइपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने अब बालीगंज इलाके से दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजेंद्र कुमार जाजोदिया (48) व पवन कुमार अग्रवाल (41) बताये गये है. बालीगंज सकरुलर रोड में उदयन पार्क स्थित एक फ्लैट के तीसरे तल्ले से दोनों को दबोचा गया. उनके पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, एक टीवी सेट व सीसीटीवी मॉनीटर, पांच मोबाइल, दो डिजिटल वॉयस रिकॉर्डर, मेमोरी चिप व पेन ड्राइव हाथ लगे हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गत दो महीने से आइपीएल व अन्य मैचों के लिए यहां फ्लैट से दोनों क्रिकेट के लिए बेटिंग का काम कर रहे थे. जिस फ्लैट में यह गिरोह धंधा चला रहा था वह फ्लैट राजेंद्र का है. घटना के बाद बुधवार को दोनों को अदालत में पेश करने पर दोनों को सात मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
गिरफ्तारी के बाद मामले की जानकारी देते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि इसके पहले बड़ाबाजार के पोस्ता इलाके में बेटिंग से जुड़े नौ सदस्यों को पुलिस गिरफ्तार की थी. इसके बाद उनसे पूछताछ करने पर अधिकारियों को इस गिरोह के नाम का पता चला. जिसके बाद मंगलवार को कोलकाता व राजस्थान के मैच के दौरान ही इसे इनके फ्लैट से दबोच लिया गया. यह गिरोह पहले वाले गिरोह से ज्यादा सक्रिय है और महानगर के अलावा अन्य राज्यों से भी संपर्क कर सट्टेबाजी गिरोह चलाया था.