कोलकाता: ममता बनर्जी की पेंटिंग के खरीदार की पहचान के बारे में बयान को लेकर नरेंद्र मोदी को तृणमूल कांग्रेस की ओर से मिल रही मानहानि का मामला दायर करने की धमकी के जवाब में भाजपा ने आज कहा कि इसके जवाब में वह भी ऐसा करेगी.
पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई के अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा, ‘‘वे हमें मानहानि का वाद दायर करने की धमकी दे रहे हैं. जिस दिन वे मानहानि का वाद दायर करेंगे, हम भी गिरावट और व्यक्तिगत हमलों को रोकने के लिए ऐसा ही करेंगे. हम भी उनके खिलाफ शिकायत दायर करेंगे.’’ सिन्हा ने मांग की कि तृणमूल कांग्रेस अपनी मुखिया की पेंटिंग्स के खरीदारों और सारदा चिट फंड घोटाले पर श्वेत पत्र प्रकाशित करे.
उन्होंने कहा, ‘‘लोग जवाब चाहते हैं. वे लंबे समय तक प्रश्नों से नहीं बच सकते.’’ प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को श्रीरामपुर में एक रैली में उस व्यक्ति की पहचान के बारे में पूछा था जिसने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक पेंटिंग को कथित तौर पर 1.80 करोड रुपये में खरीदा था. तृणमूल कांग्रेस ने कल कहा था कि अपनी टिप्पणी के लिए मोदी या तो माफी मांगें या फिर मानहानि के मामले का सामना करें.