कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय ने सारदा चिटफंड घोटाले की जांच को लेकर आज तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार अर्पिता घोष को पूछताछ के लिए फिर तलब किया. निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हां, हमने उन्हें (अर्पिता घोष) सारदा घोटाले के संदर्भ में पूछताछ के लिए आज फिर तलब किया.’’ प्रवर्तन निदेशालय ने बीते 25 अप्रैल को अर्पिता से दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी.
निदेशालय ने इस मामले में सारदा समूह के प्रमुख सुदीप्त सेन की पत्नी पियाली सेन ओर बेटे सुभोजीत को गिरफ्तार किया था. राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का भी गठन किया है.
प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और मंत्रियों से पूछताछ की संभावना से इंकार नहीं किया. इस बारे में पूछे जाने पर एक अधिकारी ने कहा कि कोई भी पहुंच से बाहर नहीं है.