35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीरामपुर में मोदी के भाषण की सीडी मांगी चुनाव आयोग ने

कोलकाता : चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली में दिये गये प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के भाषण की सीडी और प्रतिलिपि देने को कहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हुआ था. मुख्य निर्वाचन अधिकारी […]

कोलकाता : चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली में दिये गये प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के भाषण की सीडी और प्रतिलिपि देने को कहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हुआ था.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में विशेष कार्याधिकारी अमित रॉय चौधरी ने आज यहां कहा, ‘‘हमने हुगली के जिला मजिस्ट्रेट से कल श्रीरामपुर संसदीय क्षेत्र में दिये गये नरेंद्र मोदी के भाषण की सीडी और प्रतिलिपि देने को कहा है.’’ हालांकि रॉय चौधरी ने कहा कि आयोग को इस संबंध में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है और चुनाव आयोग ने अनेक टीवी चैनलों की खबरों के आधार पर स्वत: संज्ञान लेते हुए यह कदम उठाया है.

मोदी ने कल श्रीरामपुर की रैली में कहा था, ‘‘आपकी :ममता की: पेंटिंग 4 लाख, 8 लाख या 15 लाख रुपये की बिकती थीं लेकिन क्या वजह है कि आपकी एक पेंटिंग 1.80 करोड रुपये में बिकी. मैं कला की इज्जत करता हूं. लेकिन किस व्यक्ति ने पेंटिंग 1.80 करोड रुपये में खरीदी.’’ ममता पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा था, ‘‘आपकी पेंटिंग किसने खरीदीं, उन्होंने किस दाम पर इन्हें खरीदा. अचानक उन्हें आपकी प्रतिभा नजर आ गयी. बंगाल की जनता यह सब जानना चाहती है.’’ रॉय चौधरी ने कहा कि चुनाव आयोग पूरी तरह भाषण की पडताल कर देखेगा कि क्या आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें