कोलकाता. सियालदह से एक 17 वर्षीया किशोरी को कॉलेज स्ट्रीट इलाके में एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में बऊबाजार थाने की पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन बदमाशों को रंगेहाथों पकड़ा. इलाका जोड़ासांको थाना क्षेत्र में पड़ने के कारण तीनों को जोड़ासांको थाने की पुलिस के हवाले […]
कोलकाता. सियालदह से एक 17 वर्षीया किशोरी को कॉलेज स्ट्रीट इलाके में एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में बऊबाजार थाने की पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन बदमाशों को रंगेहाथों पकड़ा. इलाका जोड़ासांको थाना क्षेत्र में पड़ने के कारण तीनों को जोड़ासांको थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. तीनों के कब्जे से किशोरी को सुरक्षित बचा लिया गया.
गिरफ्तार युवकों के नाम बदरे आलम (25) और मोहम्मद अंसार (18) हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक किशोरी दक्षिण 24 परगना के चंपाहाटी की रहनेवाली है. वहां से स्थायी घर व काम की तलाश में वह सियालदह स्टेशन आयी थी. यहां उसकी मुलाकात नाबालिग किशोर से हुई. उसने स्थायी घर की व्यवस्था करने का भरोसा देकर किशोरी को अपने वैन में बिठाया और कॉलेज स्ट्रीट के पास पीसी सरकार स्ट्रीट के निकट एक सुनसान जगह पर ले गया.
रास्ते में आरोपी नाबालिग युवक ने अपने दो अन्य साथियों को भी उस वैन में बिठा लिया था.
घटनास्थल पर किशोरी को वैन से उतारकर तीनों उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगे. इसी समय पीड़िता की चीख सुन कर पास में गश्त लगा रही बऊबाजार थाने के पुलिसवाले वहां पहुंच गये. तीनों को पकड़ कर जोड़ासांको थाने की पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने पीड़ित किशोरी की मेडिकल जांच करवाने के साथ उसका बयान दर्ज किया गया. इसके बाद उसे एक निजी होम में भेजा गया है. पकड़े गये नाबालिग को जुवैनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश करने पर बोर्ड के निर्देश पर उसे होम में भेजा गया है. अन्य दो आरोपियों को जेल हिरासत में भेजा गया है.