अजय विद्यार्थी
चुनाव में 87 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
कोलकाता : राज्य की कुल 42 सीटों में से तीसरे चरण में नौ सीटों पर 30 अप्रैल को मतदान होगा. इसके लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के 87 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार सोमवार को थम जायेगा. विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसमें भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से लेकर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी व पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य अपनी-अपनी पार्टियों को लिए प्रचार कर रहे हैं.
इस चरण में भाजपा के उम्मीदवार बप्पी लाहिड़ी, चंदन मित्र, तृणमूल कांग्रेस से डॉ रत्ना दे नाग, शताब्दी राय व सुलतान अहमद, माकपा से श्रीदीप भट्टाचार्य, कांग्रेस से असित मित्र व मनोज पांडे जैसे हैवीवेट उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, बीरभूम में तृणमूल नेता अनुव्रत मंडल के विवादास्पद बयानों से लगातार सुर्खियां बनती रही हैं. चुनाव आयोग के विशेष पर्यवेक्षक सुधीर कुमार राकेश ने अन्य लोकसभा केंद्रों के दौरे के दौरान जहां प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की थी, वहीं बीरभूम दौरे के दौरान आम लोगों के साथ भी बातचीत की और यहां स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने का पूरा भरोसा दिलाया.