27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बमबाजी व गोलीबारी

तृणमूल कार्यकर्ता के घर में तोड़फोड़ मालदा : लोकसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद से एक के बाद एक संघर्ष की घटनाएं सामने आ रही हैं. मानिकचक के बाद अब बेदराबाद ग्राम पंचायत का चंद्र नारायणपुर गांव गरमा उठा. आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ता के घर में तोड़फोड़, बमबाजी व […]

तृणमूल कार्यकर्ता के घर में तोड़फोड़

मालदा : लोकसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद से एक के बाद एक संघर्ष की घटनाएं सामने आ रही हैं. मानिकचक के बाद अब बेदराबाद ग्राम पंचायत का चंद्र नारायणपुर गांव गरमा उठा. आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ता के घर में तोड़फोड़, बमबाजी व गोलीबारी की गयी. हमले का आरोप कांग्रेस समर्थित अपराधियों पर लगा है.

कांग्रेसियों द्वारा एक तृणमूल कार्यकर्ता की पिटाई का मामला भी सामने आया है. बेदराबाद ग्रामीण अस्पताल में तृणमूल कार्यकर्ता को इलाज के बाद छोड़ दिया गया. घटना की खबर मिलते ही वैष्णवनगर थाना के आइसी प्रफुल्ल देव के नेतृत्व में विराट पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल से पुलिस ने आठ जिंदा बम बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने आइनल शेख नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. तृणमूल का कहना है आइनल शेख एक सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता है.

तृणमूल कांग्रेस की जिलाध्यक्ष व राज्य की समाज कल्याण मंत्री सावित्री मित्र ने कहा कि उनके समर्थकों पर विपक्षियों द्वारा लगातार हमले चलाये जा रहे हैं. पुलिस के पास शिकायत दर्ज की गयी है. इधर, वैष्णवनगर के कांग्रेस विधायक ईशा खान चौधरी ने सभी आरोपों को बेबुनियाद करार दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले से ही तृणमूल की गुटबाजी चल रही है. यह उसी का नतीजा है. सब दोष कांग्रेस पर लगाया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने इस घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बाकियों की तलाश जारी है. इलाके से कुछ बम बरामद किये गये है. दूसरी ओर मानिकचक में तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या के मामले में और चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में अबतक आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. फिलहाल इलाके की स्थिति काबू में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें