झाडग्राम (प. बंगाल): झाडग्राम लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के काफिले में शामिल एक वाहन की टक्कर से पीरधोबासोल में चार साल का एक बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया.
पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों ने घटना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सडक जाम कर दी और आरोप लगाया कि उम्मीदवार डॉ उमा सोरेन के काफिले में 11 वाहन थे और उन्होंने घायल बच्चे को अस्पताल नहीं पहुंचाया. चोटिल बच्चे को पार्टी समर्थकों समेत स्थानीय लोगों ने मेदिनीपुर से कोलकाता के एक अस्पताल पहुंचाया.