इसके बाद एनसीबी की टीम ने रेड कर सॉल्टलेक के सेक्टर-2 से जेरोम वाट्सन नामक पार्क स्ट्रीट के इवेंट मैनेजर को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के बाद बीबीए के पूर्व छात्र निलय घोष भी उनके कब्जे में आया. दोनों के पास से 148 ब्लॉट एलएसडी केमिकल ड्रग्स जब्त किये गये, जिनका कुल वजन 28.8 ग्राम है. यही नहीं, इनके पास से ड्रग्स कैंडी भी जब्त की गयी है. बाजार में जब्त किये गये कुल ड्रग्स की कीमत आठ लाख रुपये के करीब है.
Advertisement
नामी स्कूल-कॉलेजों व इंजीनियरिंग संस्थानों में ड्रग्स कैंडी करते थे सप्लाई, ड्रग्स के धंधे से जुड़ा इवेंट मैनेजर गिरफ्तार
कोलकाता: न्यूइयर व क्रिसमस जैसे त्योहारों के पहले महानगर के नाइट क्लब में ड्रग्स की सप्लाई करने के आरोप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने रविवार देर रात को पार्क स्ट्रीट के एक डीजे निखिल लखवानी समेत तीन ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ में निखिल ने पार्क […]
कोलकाता: न्यूइयर व क्रिसमस जैसे त्योहारों के पहले महानगर के नाइट क्लब में ड्रग्स की सप्लाई करने के आरोप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने रविवार देर रात को पार्क स्ट्रीट के एक डीजे निखिल लखवानी समेत तीन ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ में निखिल ने पार्क स्ट्रीट के निवासी एक इवेंट मैनेजर के नाम का खुलासा किया. उसने बताया कि वह भी उसके साथ इस गिरोह में मिला हुआ है.
इस मामले में एनसीबी कोलकाता जोनल यूनिट के निदेशक दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि निलय व जेरोम दोनों मिलकर जब्त नशीले ड्रग्स की लेनदेन के लिए सॉल्टलेक के एक होटल के सामने सोमवार देर रात को मिले थे. जिस कार में ड्रग्स की लेनदेन होनेवाली थी, उसे भी जब्त कर लिया गया है. निलय का सॉल्टलेक में एक मेडिकल स्टोर है. वहीं, ड्रग्स की सप्लाई करने का दायित्व इवेंट मैनेजर जेरोम वाट्सन का था. पार्क स्ट्रीट में पार्टी के दौरान युवाओं में इन कीमती ड्रग्स को फैलाने का काम वही करता था. दिसंबर में विभिन्न रेस्तरां, होटलों व नाइट क्लबों में आयोजित पार्टी में शामिल होनेवाले युवाओं में ज्यादा से ज्यादा ड्रग्स फैला कर मोटी रकम हासिल की जा सके, इसके लिए वह इन ड्रग्स को लेने सॉल्टलेक आया था.
स्कूल-कॉलेज व इंजीनियरिंग संस्थान थे मेन टारगेट
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में यह भी पता चला कि महानगर के पोर्ट इलाके में एक प्रसिद्ध कॉलेज के अलावा सॉल्टलेक में भी कई काॅलेज व इंजीनियरिंग संस्थान इस गिरोह के टारगेट थे. आठ सौ रुपये से लेकर आठ हजार रुपये में नशीले ड्रग्स की कैंडी ये इन संस्थानों के छात्रों के पास बेचा करते थे. एनसीबी सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement