कोलकाता: तापमान ने गुरुवार को अप्रैल महीने में पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पारा 41.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है. दिनभर शुष्क और गर्म हवाएं चलती रहीं. गुरुवार सुबह ही तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. अलीपुर मौसम कार्यालय के अनुसार, अगले 48 घंटे में गरमी से राहत की उम्मीद नहीं है. कालबैसाखी व बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. विशेषज्ञों के अनुसार हवा में नमी की मात्र केवल 20 प्रतिशत के आसपास है. हवा में नमी जितनी कम रहेगी, उतनी ही अधिक गर्म व शुष्क हवाएं चलेंगी. उधर, तेज गरमी के कारण दिन में 11 बजे के आसपास ही रास्ते सुनसान हो जा रहे हैं.
Advertisement
अप्रैल में गरमी का 5 साल का रिकॉर्ड टूटा
कोलकाता: तापमान ने गुरुवार को अप्रैल महीने में पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पारा 41.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है. दिनभर शुष्क और गर्म हवाएं चलती रहीं. गुरुवार सुबह ही तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. अलीपुर मौसम कार्यालय के अनुसार, अगले 48 […]
बसीरहाट में लू से चिकित्सक की मौत
तेज धूप व गरमी के चलते दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार को उत्तर 24 परगना के बसीरहाट के मलंचो इलाके में होमियोपैथी चिकित्सक आलोक घोष (60) की मौत हो गयी. वह गुरुवार दोपहर में बाजार गये थे. घर लौटते समय तेज धूप के कारण सिर में चक्कर आने से वह रास्ते पर गिर पड़े. गंभीर हालत में उन्हें बसीरहाट अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने सन स्ट्रोक (लू) से चिकित्सक की मौत होने की आशंका जतायी है.
दो मई से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश
राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने भीषण गरमी को देखते हुए स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश दो मई से शुरू करने का निर्देश दिया है. विद्यार्थियों को पूरे डेढ़ माह छुट्टी मिलेगी. 16 जून से फिर स्कूल खुलने की संभावना है . विभाग की ओर से जल्द ही इस संबंध में सूचना जारी कर दी जायेगी.
महिला व शिशु चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द
भीषण गरमी से गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को खासी परेशानी हो रही है. बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है. हालात से निपटने के लिए राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने स्त्री व शिशु रोग विशेषज्ञों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. हालांकि उन्हें साप्ताहिक अवकाश मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement