कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्सों में बुधवार को गरमी का प्रकोप जारी रहा जिसके कारण दो लोगों की जान चली गयी. क्षेत्र के जिलों में दिन का तापमान करीब 41 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है.
अधिकारियों ने बताया कि महानगर के उत्तरी भाग स्थित चितपुर में गरमी के कारण अचेत होकर गिरने से करीब 40 साल के एक व्यक्ति तथा 45 साल की आयु वाले एक अन्य व्यक्ति की जान चली गयी. इन व्यक्तियों को अस्पताल ले जाये जाने पर वहां मृत घोषित कर दिया गया.
राज्य के कुछ जिलों में गुरुवार को मतदान होने जा रहा है लेकिन इस भीषण गर्मी से मतदाताओं को परेशानी उठानी पड़ सकती है. गरमी का असर इन इलाकों में चुनाव प्रचार पर भी देखने को मिला है. पिछले हफ्ते शहर में पारा लगातार चढ़ रहा था. मंगलवार को यह 40 डिग्री के स्तर को पार कर गया और आज भी वह उसी स्तर पर बरकरार है.