युवती के साथ अमानवीय अत्याचार, मुख्य आरोपी समेत सभी फरार
मोबाइल से लिया फोटो
सिलीगुड़ी : नक्सलबाड़ी में एक युवती को नंगा कर घुमाने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने अत्याचार की सभी सीमाएं लांघते हुए उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश भी की. युवती की पिटाई की गयी और मोबाइल से उसका ईल फोटो भी लिया गया. नक्सलबाड़ी थाना में युवती द्वारा सोमवार को अटल चाय बागान के एक युवक अजय महतो व उसके कई साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. हालांकि इस मामले में पुलिस को अभी तक किसी को पकड़ने में कोई सफलता नहीं मिली है.
घटना सप्ताह भर पहले की है. युवती लोकलाज व अपराधियों द्वारा जान से मारने की धमकी के डर से इतने दिनों तक पुलिस व लोगों से इस बाबत कुछ कहने से बच रही थी. बात फैल जाने के बाद गांव वालों द्वारा युवती को साहस दिलाये जाने के पश्चात उसने सोमवार को नक्सलबाड़ी थाना में यह मामला दर्ज कराया. युवती का आरोप है कि पड़ोसी अजय महतो ने 16 अप्रैल को उसे अपने घर में बुलाया. उस दौरान अजय के साथ उसके और भी साथी घर में मौजूद थे. उन बदमाशों ने उसे नंगा कर मोबाइल में उसका ईल फोटो लिया. इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी. युवती ने बदमाशों पर दुष्कर्म की कोशिश का भी आरोप लगाया. बदमाशों ने उसे नंगा कर गांव में घुमाया, तब लड़की चिल्लाने लगी.
इससे आसपास के लोग इकट्ठे हो गये. लोगों की भीड़ देख कर अजय महतो अपने साथियों के साथ वहां से भाग गया. उस युवती की मां नहीं है. बचपन में ही उसकी मां का निधन हो गया. उसका पिता भी मानसिक रूप से बीमार है. युवती के साथ इस तरह की घटना के बाद ग्रामवासी काफी गुस्से में हैं. नक्सलबाड़ी सर्किल के इंस्पेक्टर (सीआइ) राजेन छेत्री ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की उम्मीद जाहिर की.
इधर, तृणमूल कांग्रेस के नक्सलबाड़ी अंचल इकाई के अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद ने इस घटना को अमानवीय करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है. साथ ही उन्होंने सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पुलिस से की है.