गुवाहाटी : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पर मतदाताओं को डराकर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि यदि चुनाव बिना किसी भय के होते हैं तो वाम राज्य में बेहतर प्रदर्शन करेगा.
उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में आधार बनाने का तृणमूल का सपना कभी साकार नहीं होगा. माकपा पोलितब्यूरो के सदस्य ने कहा, पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का गला दबाया जा रहा है. उनके शासन के तीन वर्ष में 145 वाम नेता मारे गये, 44,000 वाम समर्थकों को अपने घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा और हमारे संगठनात्मक ढांचों को जलाकर राख कर दिया गया.
उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को अपनी राजनीतिक निष्ठा बदलने के लिए धमकाया जा रहा है और वे पंचायत चुनावों में भी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से मतदान नहीं कर सकते. सरकार ने एक साक्षात्कार में कहा, हालांकि हम एक सकारात्मक संकेत देख रहे हैं. लोगों ने वैकल्पिक बलों के आह्वान पर प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी है. यदि लोग बिना डर के मतदान करते हैं तो हम पिछले लोकसभा चुनावों की तुलना में इस बार कहीं बेहतर प्रदर्शन करेंगे.