सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग संसदीय में 26 नंबर सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के बाघाजतीन कॉलोनी स्थित विद्यासागर पाठशाला में सोमवार को पुनर्मतदान संपन्न हो गया. 17 अप्रैल को मतदान के दिन प्रधान नगर के इस स्कूल में 29 नंबर बूथ स्थित चार नंबर कक्ष में इवीएम की गड़बड़ी के कारण यहां पुनर्मतदान की मांग तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस तथा अन्य दलों ने की थी.
तृणमूल कांग्रेस नेता कृष्णचंद्र पाल ने कहा था कि यहां रिकॉर्ड में जितने मतदाताओं के नाम दर्ज हुए थे,उतनों की वोटिंग इवीएम में दर्ज नहीं हुई थी. इसकी शिकायत उन्होंने तथा अन्य दलों के नेताओं ने चुनाव अधिकारी से की थी. उसके बाद ही यहां पुनर्मतदान का निर्णय लिया गया था.
कड़ी सुरक्षा के बीच डाले गये वोट, गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं
इवीएम एक्सपर्ट रहे मौजूद
सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग संसदीय में 26 नंबर सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के बाघाजतीन कॉलोनी स्थित विद्यासागर पाठशाला में आज पुर्नमतदान संपन्न हो गया. 17 अप्रैल को मतदान के दिन प्रधान नगर के इस स्कूल में 29 नंबर बूथ स्थित चार नंबर कक्ष में ईवीएम की गड़बड़ी के कारण यहां पुनर्मतदान की मांग तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस तथा अन्य दलों ने की थी. तृणमूल कांग्रेस नेता कृष्णचंद्र पाल ने कहा था कि यहां रिकॉर्ड में जितने मतदाताओं के नाम दर्ज हुए थे,उतनों की वोटिंग ईवीएम में दर्ज नहीं हुई थी.
इसकी शिकायत उन्होंने तथा अन्य दलों के नेताओं ने चुनाव अधिकारी से की थी. उसके बाद ही यहां पुनर्मतदान का निर्णय लिया गया था. आज पुनर्मतदान के दिन यहां सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये थे और पुलिस कमीश्नर जगमोहन स्वयं यहां तैनात थे. मतदान की सारी तैयारियां कल ही कर ली गयी थी. कल वरिष्ठ अधिकारियों ने यहां का जायजा लिया था और उसी के हिसाब से यहां सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 1025 है. इनमें 519 पुरुष व 506 महिला मतदाता हैं. कुछ ही दिनों के अंदर दोबारा मतदान के मौके को लेकर कई मतदाताओं में काफी उत्सुकता थी.
ऐसे मतदाताओं ने बताया कि मतदान के समय उनकी एक अन्य अंगुली में भी स्वाही लगायी गयी. मतदान केंद्र पर दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र से माकपा उम्मीदवार समन पाठक भी पहुंचे. उनके साथ माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य भी थे.
इस मतदान केंद्र पर चुनाव लड़ रहे दूसरे अन्य उम्मीदवार नहीं पहुंचे, लेकिन तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस के स्थानीय नेता और समर्थक यहां आये और मतदान का दूर से जायजा लिया. दार्जिलिंग के जिला शासक तथा जिला चुनाव अधिकारी पुनित यादव के अनुसार, यहां चुनाव ईवीएम मशीन में गड़बड़ी के कारण दोबारा करायी गयी है. ईवीएम मशीन में फिर कोई गड़बड़ी न हो सके, इसलिए ईवीएम मशीन के विशेषज्ञ भी वहां मौजूद हैं. मतदान चलने तक वह वहां मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि शाम 5 बजे तक यहां 68 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल 683 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.