28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस के पांच नेताओं को सम्मन

सारधा घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए बुलाया कोलकाता : सारधा चिटफंड घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) का शिकंजा कसता जा रहा है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने तृणमूल कांग्रेस के पांच नेताओं को सम्मन जारी किया है. इन्हें 25 अप्रैल तक बयान दर्ज कराने को कहा गया है. हालांकि अभी तक इनके नाम […]

सारधा घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए बुलाया

कोलकाता : सारधा चिटफंड घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) का शिकंजा कसता जा रहा है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने तृणमूल कांग्रेस के पांच नेताओं को सम्मन जारी किया है. इन्हें 25 अप्रैल तक बयान दर्ज कराने को कहा गया है. हालांकि अभी तक इनके नाम का खुलासा नहीं हुआ है. इडी ने ऐसे 15 लोगों की सूची तैयार की है, जिनसे वह पूछताछ करना चाहता है. इसमें तृणमूल कांग्रेस के मंत्री और नेताओं सहित पूर्व अधिकारी भी शामिल हैं.

इडी ने चलाया तलाशी अभियान

इडी ने सारधा समूह के मालिक जेल में बंद सुदीप्त सेन की पत्नी पियाली चक्रवर्ती व उसके बेटे शुभजीत सेन को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ के बाद शनिवार को जांच एजेंसी ने तलाशी अभियान चलाया. जानकारी के अनुसार, शनिवार को विधाननगर के एक बैंक में इडी अधिकारियों ने जांच पड़ताल की. बैंक में सुदीप्त सेन की पत्नी पियाली सेन का एकाउंट है. हालांकि उस एकाउंट में कितने रुपये थे, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.

सुदीप्त से पूछताछ कर सकता है इडी

प्रवर्तन निदेशालय घोटाले के मुख्य आरोपी सुदीप्त सेन से पूछताछ कर सकती है. सेन को अपनी हिरासत में लेने के लिए इडी अदालत का दरवाजा खटखटाने जा रहा है. गौरतलब है कि सारधा कांड में कुल 2500 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला सामने आया था. 1900 करोड़ रुपये का हिसाब पता लगाने में राज्य सरकार पीछे रह गयी है. इसलिए इडी अब इस मामले में जिन-जिन लोगों का नाम सामने आया है, उनसे पूछताछ करने जा रहा है.

कथित सीडी का रहस्य गहराया

सुदीप्त सेन की पत्नी ने पूछताछ में बताया है कि गिरफ्तार होने के पहले तक तृणमूल कांग्रेस सांसद कुणाल घोष उनके संपर्क में थे. कुणाल घोष हमेशा एक सीडी के बारे में पूछ रहे थे, हालांकि पियाली ने दावा किया कि वह उस सीडी के बारे में कुछ नहीं जानती हैं. इस संबंध में भी जानकारी हासिल करने के लिए इडी अब सुदीप्त सेन को हिरासत में लेना चाहती है.

इडी दफ्तर पहुंचे सुदीप्त सेन के वकील

शनिवार को सुदीप्त सेन के वकील समीर दास साल्टलेक स्थित इडी कार्यालय पहुंचे और उनकी पत्नी पियाली व बेटे शुभजीत से मिलने की मांग की. लेकिन इडी के अधिकारियों ने उनको मिलने का मौका नहीं दिया. इडी अधिकारियों से सुदीप्त सेन के वकील ने बातचीत की. उन्होंने इडी अधिकारियों से पूछा कि सारधा कंपनी के किसी भी व्यवसाय में उनकी पत्नी व बेटे का कोई नाम नहीं है, फिर उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें