21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीगंज के तीन मामलों में सीआइ ने की पूछताछ,टूट गये भाजपा प्रार्थी सुप्रियो

जामुड़िया:रानीगंज थाने में दर्ज तीन प्राथमिकी के संबंध में सर्किल इंस्पेक्टर वामापदो दास ने भाजपा प्रत्याशी बाबुल सुप्रियौ से ढाई घंटों तक पूछताछ की. यह अनुभव श्री सुप्रियो के लिए काफी कष्टकर रहा तथा उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि भविष्य में उनके गीतों में भी इस अनुभव की पीड़ा दिखेगी. उन्होंने कहा कि उन्होंने […]

जामुड़िया:रानीगंज थाने में दर्ज तीन प्राथमिकी के संबंध में सर्किल इंस्पेक्टर वामापदो दास ने भाजपा प्रत्याशी बाबुल सुप्रियौ से ढाई घंटों तक पूछताछ की. यह अनुभव श्री सुप्रियो के लिए काफी कष्टकर रहा तथा उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि भविष्य में उनके गीतों में भी इस अनुभव की पीड़ा दिखेगी. उन्होंने कहा कि उन्होंने तीन मामलों में ही पूरी स्पष्टता के साथ अपना पक्ष रखा. सनद रहे कि 12 अप्रैल को एगरा में चुनाव प्रचार के संबंध में उनके व उनके कर्मियों के साथ हुई मारपीट के संबंध में उन्होंने तृणमूल नेता डॉ सेनापति मंडल व उनके सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. डॉ मंडल ने उनके खिलाफ मारपीट व आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी. रानीगंज पुलिस ने श्री सुप्रियो के खिलाफ नेशनल हाइवे जाम करने की भी प्राथमिकी दर्ज की. पहेल मामले में गवाह तथा पिछले दो मामलों में अभियुक्त के रुप में उनसे पूछताछ की गयी.

श्री सुप्रियो अपने अधिवक्ता के संग गुरुवार की संध्या 08.40 बजे सीआई कार्यालय पहुंचे. सीआई श्री दास ने उनसे लगातार पूछताछ की. शुरू में उन्होंने शांति से सभी प्रश्नों का उत्तर दिया. लेकिन बाद में पुलिस की जिरह से वे परेशान हो गये. उन्होंने सीआई से कहा कि पूछताछ बंद की जाये, लेकिन श्री दास ने पूछताछ जारी रखी. श्री सुप्रियो ने उनसे कहा कि वे अधिक जबाब नहीं दे सकते. उन्हें चाय की जरूरत है. यदि पुलिस उन्हें आरोपी मान कर चाय नहीं मिला सकती तो कलाकार के नाते ही चाय पिलायी जाये. सीआई ने उनसे कहा कि वे कोलकाता में उनके पड़ोसी होने के नाते चाय पिला सकते हैं. चाय पिलाने के बाद भी उनसे पूछताछ जारी रखी गयी. श्री सुप्रियो फिर नाराज हो गये. उन्होंने कहा कि पूछताछ में श्री दास का रवैया पड़ोसी का नहीं है. आखिरकार ढ़ाई घंटों के बाद उन्हें जाने की अनुमति मिली. सीआई श्री दास ने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि तृणमूल उनकी लोकप्रियता से घबड़ा गयी है और हार तय देख कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. पहले शराव सेवन कर मंदिर में जाने की झूठी शिकायत, फिर सड़क जाम व आर्म्स एक्ट की झूठी प्राथमिकी. थाने में बुलाकर ढ़ाई घंटों की पूछताछ उनके लिए काफी कटु अनुभव रहा. इस प्रताड़ना का उद्देश्य भाजपा के लिये प्रचार करने से उन्हें रोकना है. उन्होंने तीनों मामलों में विस्तृत रुप से सीआई को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यदि उनके पास आर्म्स था तो घटना के समय पुलिसकर्मियों या तृणमूल समर्थकों ने उसे बरामद क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा कि जब वे अपना गीत गायेंगे तो उनके गीतों में इस प्रताड़ना का असर दिखेगा.पूछताछ के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल कर्मकार, राज्य उपाध्यक्ष कृष्णा भट्टाचार्या, जिला सचिव विवेकानंद भट्टाचार्या, उपाध्यक्ष प्रमोद पाठक, बजरंगीलाल गुप्ता, रमेश शर्मा,मनीष शर्मा आदि सीआई कार्यालय के समक्ष जमे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें