रायगंज. करनदीघी स्थित सावधान हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक की पिटाई की घटना का विरोध करते हुए विद्यार्थियों ने राज्य सड़क का अवरोध किया. घंटों बाद पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति सामान्य हुई. हमलावर की गिरफ्तारी की मांग पर छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक एवं अभिभावकों ने भी मंगलवार को सड़क पर उतरकर आन्दोलन किया. जानकारी […]
रायगंज. करनदीघी स्थित सावधान हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक की पिटाई की घटना का विरोध करते हुए विद्यार्थियों ने राज्य सड़क का अवरोध किया. घंटों बाद पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति सामान्य हुई. हमलावर की गिरफ्तारी की मांग पर छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक एवं अभिभावकों ने भी मंगलवार को सड़क पर उतरकर आन्दोलन किया.
जानकारी मिली है कि उत्तर दिनाजपुर जिले के करनदीघी थाना के सावधान हाई स्कूल में कुछ बाहरी तत्वों ने स्कूल में घुसकर प्रभारी हेडमास्टर अर्सद अली को जमकर पीटा. इस संदर्भ में स्वयं पीड़ित शिक्षक ने बताया कि सरकारी निर्देशिका के आधार पर घोषित पूजावकाश के समाप्त होने पर विगत सोमवार को वे स्कूल खोलने स्कूल के गेट पर पहुंचे थे कि कुछ लोगों ने उन्हे स्कूल खोलने से रोका. जब वे नहीं माने तो उन लोगों ने उनके साथ गालीगलौज एवं मारपीट की. यहां तक की स्कूल में घुसकर उनकी पिटाई की और तोड़फोड़ की.
घटना की लिखित शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई है. लेकिन पुलिस ने अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. मजबूरन मंगलवार को स्कूल के विद्यार्थियों ने आन्दोलन का रुख किया. प्रधानाध्यापक ने बताया कि इलाके में ऐसी घटनाएं अक्सर घटती रहती हैं. इसके कारण शिक्षक-शिक्षिकाएं आतंक में रहते हैं. घटना को लेकर संचालन कमेटी के अध्यक्ष मधुसूदन सिंह ने कुछ कहने से मना कर दिया.
स?ूत्रों के अनुसार इस स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं संचालन कमेटी के बीच खींचतान जग जाहिर है. हाल हीं में अल्पसंख्यक छात्रावास ‘निर्भया’ के निर्माण कार्य को लेकर आपस में काफी विवाद हुआ था. संचालन कमेटी के कुछ लोग हेडमास्टर के पक्ष में हैं, तो कुछ अध्यक्ष का समर्थन करते है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आपसी रंजिश के कारण ही यहां भय का महौल बना रहता है. कारण कुछ भी हो नुकसान तो विद्यार्थियों का ही हो रहा है. समस्या के स्थायी समाधान की मांग पर विद्यार्थियों ने पथावरोध का रास्ता चुना.