24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूचबिहार : छींटमहलवासी भारतीय को भेजा बांग्लादेश

कूचबिहार : भारत व बांग्लादेश के बीच छींटमहलों की अदला-बदली के बाद इस पार आये छींटमहल के एक नये भारतीय को बांग्लादेश वापस भेज दिया गया. गत 14 अक्तूबर को उस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेश भेजा. अब उसे फिर से भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है.गौरतलब है कि भारत बांग्लादेश के […]

कूचबिहार : भारत व बांग्लादेश के बीच छींटमहलों की अदला-बदली के बाद इस पार आये छींटमहल के एक नये भारतीय को बांग्लादेश वापस भेज दिया गया. गत 14 अक्तूबर को उस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेश भेजा. अब उसे फिर से भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है.गौरतलब है कि भारत बांग्लादेश के बीच छींटमहल विनिमय के बाद रशीदुल इस्लाम व उसका परिवार भारत के कूचबिहार जिले के दिनहाटा सेटलमेंट कैम्प में रह रहे है. वह एक साल से दिल्ली में कार्यरत था.

गत 18 अगस्त को रशीदुल इस्लाम को दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. अब इस मामले को लेकर प्रशासन में खलबली मची हुई है. रशीदुल इस्लाम के बड़े भाई अजीजुल इस्लाम ने बताया कि भाई की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही वे दिल्ली जाकर पुलिस को तमाम कागजात सौंपे. लेकिन पुलिस ने उनकी बातों को मानने से इनकार कर दिया. परिवारवालों ने दिल्ली पुलिस को आधार कार्ड व वोटर कार्ड भी दिखाये,

लेकिन पुलिस नहीं मानी. तीन महीने इस तरह से केस चलने के बाद 14 अक्टूबर को उसे बांग्लादेश में भेज दिया गया. इस संबंध में दिनहाटा महकमा शासक कृष्णाभ घोष ने बताया कि जल्द ही रशीदुल को भारत बुला लिया जायेगा. मामले को गम्भीरता से लिया जा रहा है. कूचबिहार के सांसद पार्थ प्रतिम राय ने कहा की इस मुद्दे को वे संसद में भी उठायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें