कोलकाता: अपने प्रेमी के साथ मिल कर पत्नी ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची थी, ऐसा ही खुलासा कमरहट्टी में बीटी रोड पर स्थित एक शॉपिंग मॉल के सामने हुए हत्याकांड में हुआ है. जानकारी के अनुसार, 27 सितंबर को मोहम्मद कुद्दुस अपने परिवार के साथ शॉपिंग करने गया था, उस समय उसकी पत्नी नेहा खातून भी उसके साथ थीं.
उसी समय कुछ अज्ञात लोगों ने मोहम्मद कुद्दुस पर अंधाधुंध गोलियां चलायी थी, जिससे उसकी मौत हो गयी थी. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू किया तो उसे प्राथमिक रूप में ही पत्नी पर शक था. क्योंकि हमलावरों ने जब गोली चलायी तो नेहा खातून भी साथ थी, लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ.
इसके बाद पुलिस ने नेहा खातून को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने ही अपने प्रेमी जवाहर लाल महतो के साथ मिल कर पति की हत्या की साजिश रची थी. वह पहले से जानती थी कि आगरपाड़ा में जहां वह शॉपिंग करने जा रही है, वहां उसके पति की हत्या कर दी जायेगी. क्योंकि उसने अपने प्रेमी को पहले से ही इसकी सूचना दे दी थी.
नेहा खातून से मिली जानकारी पर ही जवाहर लाल महतो ने मोहम्मद कुद्दुस की हत्या की सुपारी दी थी. नेहा खातून से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके प्रेमी जवाहर लाल महतो को भी धनबाद से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा दाेनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उनको छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार, कुद्दुस के साथ कुछ महीने पहले नेहा खातून आसनसोल घूमने गयी थी. वहीं, नेहा की मुलाकात जवाहर लाल महतो से हुई थी. उसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गयी और दोनों फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे से संपर्क में थे. इसके बाद धीरे-धीरे उनकी दोस्ती गहरे प्यार में बदल गया और एक समय उन लोगों ने शादी भी करने का सोचा था, लेकिन इसके बीच का कांटा था मोहम्मद कुद्दुस. उसे रास्ते से हटाने के लिए ही नेहा खातून ने प्रेमी के साथ मिल कर यह साजिश रची थी.