मालदा : केएलओ, कामतापुरियों के उपद्रव के लिए तृणमूल कांग्रेस जिम्मेदार हैं. यह कहना है वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु का. केएलओ नेता मालखान सिंह के गिरफ्तारी के बारे में विमान बसु ने कहा कि जलपाईगुड़ी में टॉम अधिकारी व मालदा में मालखान सिंह ने तृणमूल का हाथ पकड़ कर ही अपना वर्चस्व बढ़ा रहे थे. आखिरकार दोनों ही पुलिस के चक्रव्यूह में फंस गये.
आज उत्तर दिनाजपुर जिले के ईटाहार में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार में जाने से पहले श्री बसु ने मालदा के एक होटल में संवाददाताओं से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मालखान सिंह की गिरफ्तारी का पूरा क्रेडिट पुलिस को जाता है. उन्होंने कहा कि कानून से बढ़ कर कोई नहीं है. दुर्भाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने आप को कानून से ऊपर ले जा रही हैं. राज्य की जनता सब कुछ देख रही है, समझ रही है.