रानीगंज: आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार और बॉलीवुड गायक बाबुल सुप्रियो के साथ शनिवार को रानीगंज ब्लॉक के एगरा ग्राम पंचायत के अंतर्गत नूतन एगरा ग्राम के स्कूल पाड़ा में चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल समर्थकों ने मारपीट की. उनके वाहन चालक मनमय भट्टाचार्य और पार्टी समर्थक काजल पाल की भी पिटाई की गयी. मामले में तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष और रानीगंज पंचायत समिति के अध्यक्ष डॉ सेनापति मंडल, उनके पुत्र बापी मंडल एवं अन्य के विरुद्ध रानीगंज थाने में सुप्रियो ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घटना के विरोध में भाजपा समर्थकों ने एनएसबी रोड पर डेढ़ घंटे तक जाम लगाया. उन्होंने थाने के समक्ष प्रदर्शन भी किया. घटना की शिकायत चुनाव अधिकारी अमित दत्ता से की गयी है. प्रदेश पार्टी अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी सुप्रियो पर हो रहे लगातार हमले को देखते हुए चुनाव आयोग से उनके लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गयी है. उधर, डॉ मंडल का कहना है कि भाजपा समर्थकों को धीमी आवाज में माइक बजाने के लिए कहने पर हंगामा खड़ा हो गया.
मुहल्ले में बाजा बजा रहे थे और शोर मचा रहे थे. मुहल्ले के टीएमसी कर्मी ने धीमी आवाज में बाजा बजाने की बात कही. इससे भाजपा कर्मी उत्तेजित हो गये तथा उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. उन पर टीएमसी समर्थकों के हमले का आरोप सरासर गलत है. सुप्रियो झूठे आरोप लगा रहे हैं.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सिन्हा ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी सुप्रियो के ऊपर इसके पूर्व भी कई बार हमला हो चुका है. उनकी अतिरिक्त सुरक्षा के लिये निर्वाचन अधिकारी से मांग की गयी है. तृणमूल अपनी हार तय देख कर हताश है. इस कारण से हमला किया जा रहा है.
सहायक चुनाव अधिकारी संजय पाल ने कहा कि इस संबंध में रानीगंज थाने तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी पार्थोसारथी सरकार के समक्ष शिकायत दर्ज करायी गयी है. वरीय अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी गयी है. स्थानीय स्तर पर इसकी जांच की जा रही है. उचित कार्रवाई की जायेगी.