मंगलवार शाम को वह दो नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस के लिए इंतजार कर रही थी. उसी समय एक गाड़ी उसके सामने आकर रुकी, जिसमें उसे जबरन गाड़ी में उठा लिया गया. गाड़ी के अंदर दो युवक नशे की हालत में थे. दोनों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद पीड़िता को देर रात हुगली के डानकुनी के पास सड़क पर फेंक कर फरार हो गये.
इसी अवस्था में हावड़ा सिटी पुलिस के एक सिविक वोलेंटियर की नजर पीड़िता पर पड़ी. उसने पीड़िता को निश्चिन्दा थाना में पहुंचाया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. इलाके की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. पीड़िता की मेडिकल जांच के बाद बुधवार को अदालत में उसका गुप्त रूप से बयान दर्ज किया गया है.