मालदा:पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के माणिकचक में गुरुवार को चुनाव आयोग के दो कर्मियों की उस समय पिटाई कर दी गयी जब वे तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मोटरसाइकिल रैली की वीडियोग्राफी कर रहे थे. चुनाव आयोग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारियों को अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू करने और घटना के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया.
चुनाव आयोग के नियमों के तहत चुनाव प्रचार के दौरान मोटरसाइकिल रैली पर प्रतिबंध है. जिला चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि आधिकारिक शिकायत दर्ज करने के पहले वीडियो फुटेज की जांच की जायेगी. आयोग के निदेशक धीरेंद्र ओझा ने कोलकता में बताया कि चुनाव आयोग ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और जिला अधिकारियों को घटना की विस्तृत रिपोर्ट और साथ ही इस दिशा में की गई कार्रवाई के बारे में रिपोर्ट आयोग को सौंपने को कहा है.