मंगलकोट (पश्चिमबंगाल): चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सात शीर्ष अधिकारियों के तबादले की मंजूरी देने के बाद ममता बनर्जी ने आज मतदाताओं से अनुरोध किया कि वह पश्चिम बंगाल के सभी 42 लोकसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीवारों को निर्वाचित कर ‘‘दिल्ली के षड्यंत्र’’ को ‘‘उचित जवाब’’ दें.
बर्दवान जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘याद रखिए अधिकारियों का तबादला कर सरकार का स्थानांतरण नहीं किया जा सकता. मैं पश्चिम बंगाल में थी, मैं हूं और मैं रहूंगी.’’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग इस ‘‘अपमान’’ को चुपचाप बर्दाश्त नहीं करेंगे और लोकतांत्रिक तरीके से बदला लेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘मतपेटियां खुलने पर आपको पता चलेगा. पहले हमने सोचा था कि 35-36 सीटों पर जीत मिलेगी. लेकिन अब लोग हमें सभी 42 सीटों पर जीत दिलाएंगे.’’माकपा, कांग्रेस और भाजपा पर तीखे हमले करते हुए ममता ने आरोप लगाया कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ हाथ मिला लिया है और उनकी पार्टी तथा सरकार के खिलाफ अफवाहें फैला रहे हैं.उन्होंने आरोप लगाया कि जबसे उनकी सरकार ने जंगलमहल में शांति स्थापित की है विपक्षी दलों ने (चुनाव आयोग से) ‘‘एक के बाद एक’’ कई शिकायतें कीं और उनकी छवि ‘‘धूमिल’’ करने का प्रयास किया.