कोलकाता: स्कूल सर्विस कमीशन के उप सचिव अमितेश विश्वास को टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टेट) में कथित धांधली पर मुंह खोलना सोमवार को भारी पड़ गया. देर शाम उनका तबादला कर दिया गया. कमीशन के चेयरमैन सुविरेश भट्टाचार्य ने हालांकि कहा कि यह रूटीन प्रक्रिया है. उन्होंने यह भी कहा कि विश्वास ने बिना अनुमति मीडिया से बातचीत की. वे इसके लिए अधिकृत नहीं हैं. इसके अलावा विश्वास के आरोप सही नहीं है. अमितेश को उनके मूल विभाग में भेज दिया गया है.
इससे पहले विश्वास ने कहा था कि एसएससी टेट में धांधली हुई है. योग्य छात्रों की जगह कम योग्य छात्रों को नौकरी दी गयी. उन्होंने कहा कि एक जनसेवक के रूप में उन्हें जानकारी है, लेकिन उनकी सीमा है. इस कारण वह मुख्यमंत्री या शिक्षा मंत्री को जानकारी नहीं दे सकते हैं. उन्हें मालूम है कि आयोग के कुछ लोगों ने अपने हित के लिए ऐसा किया है.
यदि मुख्यमंत्री या शिक्षा मंत्री को यह जानकारी होगी, तो वह निश्चित ही कदम उठायेंगे. उन्होंने कहा कि 2011 से विद्यालय सेवा आयोग की परीक्षा सही तरीके से नहीं हो रही है. शिक्षक नियुक्ति के क्षेत्र में चेयरमैन ने नियमों का पालन नहीं किया. कम योग्य उम्मीदवारों को नौकरी दी गयी, जबकि योग्य उम्मीदवार वंचित हुए हैं. उन्होंने कहा कि चेयरमैन को धांधली की बात बतायी थी, लेकिन एक माह से वह अपनी बात कह रहे थे, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गयी. इस कारण उन्हें मुंह खोलना पड़ा.