Advertisement
घर हथियाने के लिए की थी सास की हत्या
पर्णश्री इलाके में वृद्ध महिला शिप्रा भट्टाचार्य की हत्या का मामला पुलिस की पूछताछ में दामाद ने कबूल लिया जुर्म मौत सुनिश्चित करने के बाद कमरे की खिड़कियां व दरवाजा बंद कर गुप्त दरवाजे से निकला था बाहर हत्या को आत्महत्या करार देने के लिए वृद्धा के नाम पर लिखा था सुसाइड नोट कोलकाता. पर्णश्री […]
पर्णश्री इलाके में वृद्ध महिला शिप्रा भट्टाचार्य की हत्या का मामला
पुलिस की पूछताछ में दामाद ने कबूल लिया जुर्म
मौत सुनिश्चित करने के बाद कमरे की खिड़कियां व दरवाजा बंद कर गुप्त दरवाजे से निकला था बाहर
हत्या को आत्महत्या करार देने के लिए वृद्धा के नाम पर लिखा था सुसाइड नोट
कोलकाता. पर्णश्री इलाके के फकीर पाड़ा रोड में शिप्रा भट्टाचार्य (68) नामक एक वृद्धा का शव मिला था. इस मामले में उसके दामाद अनुपम दास से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. अधिकारी बताते हैं कि अनुपम ने पुलिस को कहा कि शादी के बाद कमरे की जरूरत थी. उसकी पत्नी अलग जगह किराये का घर लेकर रहना चाह रही थी, जो उसे स्वीकार नहीं था.
इसके कारण उसने सास के कत्ल का फैसला कर लिया. 25 अगस्त की रात को वह सास के कमरे में घुसा और गला घोंट कर कत्ल करने के बाद मुख्य दरवाजे के अलावा अन्य दो खिड़कियों को भी अंदर से बंद कर एक खुफिया गेट से बाहर निकल गया. शिप्रा की मौत सुसाइड लगे, इसके लिए उसने सास के नाम पर एक सुसाइड नोट कमरे में लिख कर रख दिया था.
पुलिस अधिकारी बताते हैं कि मौत की खबर के बाद कमरे का भीतरी हिस्सा सामान्य लग रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कत्ल का उल्लेख किया गया था.
इसके कारण पुलिस ने कमरे की काफी तलाशी ली और दामाद व बेटी दोनों से पूछताछ की. अंत में दामाद ने कत्ल का खुलासा किया. उसने बताया कि इस कत्ल के फैसले व कत्ल की जानकारी उसकी पत्नी को भी नहीं थी. आरोपी दामाद के इस बयान को अदालत के सामने पेश करने की पुलिस तैयारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement