Advertisement
बस में बैग काटकर ले भागे चार लाख के गहने
कोलकाता: चलती बस में एक कर्मचारी का बैग काटकर उसमें से चार लाख रुपये के हीरे के गहने लेकर अज्ञात युवक फरार हो गये. घटना कांकुड़गाछी से लेकर बड़ाबाजार के बीच चलती बस में घटी. कर्मचारी का नाम मृणन दास है. इस घटना की जानकारी के बाद ज्वेलरी शोरूम के मालिक सीमांत नाहटा ने बड़ाबाजार […]
कोलकाता: चलती बस में एक कर्मचारी का बैग काटकर उसमें से चार लाख रुपये के हीरे के गहने लेकर अज्ञात युवक फरार हो गये. घटना कांकुड़गाछी से लेकर बड़ाबाजार के बीच चलती बस में घटी. कर्मचारी का नाम मृणन दास है. इस घटना की जानकारी के बाद ज्वेलरी शोरूम के मालिक सीमांत नाहटा ने बड़ाबाजार थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद संदेह के आधार पर पुलिस आरोपी कर्मचारी से पूछताछ कर घटना के पीछे के असली सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में ज्वेलरी शोरूम के मालिक ने बताया कि बड़ाबाजार के सेनेगोग स्ट्रीट में उनका शोरूम है. मंगलवार दोपहर को उन्होंने अपने कर्मचारी मृणन दास को कांकुड़गाछी में एक क्लाइंट के पास से हीरे के गहने लाने भेजा था.
शाम को वह खाली हाथ दफ्तर लौटा. पूछताछ में मृणन ने उन्हें बताया कि वह कांकुड़गाछी से बड़ाबाजार आने के लिए बस में उठा था. उस समय उसके बैग में 46.800 ग्राम हीरे के गहने बैग में मौजूद थे. लेकिन जब वह बड़ाबाजार के महात्मा गांधी रोड में स्थित गुरुद्वारा के पास बस से उतरने लगा तो बैग कुछ खाली लगा. हैरानी से बैग की तलाशी लेने पर अंदर गहने गायब थे और बैग का एक हिस्सा कटा हुआ पाया गया. इसके बाद बस में काफी जांच की गयी. गहने नहीं मिलने पर वह दफ्तर पहुंचा और घटना बताया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस का कहना है कि कई बार इस तरह की घटना में अपने ही आरोपी निकलते हैं. इसके कारण पुलिस कर्मचारी मृणन दास से अपने तरीके से पूछताछ कर घटना की सच्चाई का पता लगा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement