28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं को आकर्षित करने पर जोर देगी आप

कोलकाता: हाई-प्रोफाइल कोलकाता उत्तर संसदीय क्षेत्र पर कब्जा जमाने की जंग में अब आम आदमी पार्टी (आप) भी पूरे दमखम के साथ शामिल हो चुकी है. इस सीट पर सभी की नजर हैं, क्योंकि यहां से तृणमूल के हेविवेट नेता सुदीप बंद्योपाध्याय, कभी बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर रहे कांग्रेस के सोमेन मित्र, माकपा […]

कोलकाता: हाई-प्रोफाइल कोलकाता उत्तर संसदीय क्षेत्र पर कब्जा जमाने की जंग में अब आम आदमी पार्टी (आप) भी पूरे दमखम के साथ शामिल हो चुकी है. इस सीट पर सभी की नजर हैं, क्योंकि यहां से तृणमूल के हेविवेट नेता सुदीप बंद्योपाध्याय, कभी बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर रहे कांग्रेस के सोमेन मित्र, माकपा की कद्दावर नेत्री रूपा बागची एवं प्रदेश भाजपा का चेहरा माने जाने वाले राहुल सिन्हा एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं, अब आम आदमी पार्टी ने भी आलोक चतुर्वेदी के रूप में अपना उम्मीदवार यहां से मैदान में उतार दिया है. पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट 47 वर्षीय आलोक चतुर्वेदी कभी सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं रहे हैं. अपने कॉलेज के दिनों में वह जरूर सेंट जेवियर्स कॉलेज यूनियन के महासचिव रह चुके हैं.

सियासत से दूर-दूर तक का वास्ता नहीं होने के बावजूद श्री चतुर्वेदी को भरोसा है कि वह राजनीतिक के इन महारथियों को कड़ी टक्कर देंगे. उनका कहना है कि उनकी ताकत यह है कि वह एक साधारण इंसान हैं. वह आम लोगों के बीच रहते हैं और आने वाले दिनों में भी वह आम लोगों के बीच ही रहेंगे. अन्य दलों के नेताओं की तरह चुनाव के बाद लोगों को उन्हें ढूंढने में दिक्कत नहीं आयेगी. वह हमेशा आम लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे. आप के उम्मीदवार का कहना है कि समाज ने उन्हें जो इज्‍जत दी है, उसे समाज को लौटाने का यही सही वक्त है.

श्री चतुर्वेदी उत्तर कोलकाता के ही निवासी हैं. इसलिए उन्हें इस संसदीय क्षेत्र की समस्याओं की भलीभांति जानकारी है. उनका कहना है कि लोकपाल बिल, स्वराज, भ्रष्टाचार व महंगाई पर नियंत्रण इत्यादि हमारी पार्टी की मांग हमेशा से रही है. उत्तर कोलकाता संसदीय क्षेत्र में बस्ती इलाके काफी हैं. जहां जीवन का स्तर काफी निम्न है. इस इलाके में काफी संख्या में हेरिटेज बिल्डिंग हैं, जिनकी हालत ठीक नहीं है. चुनाव में जीतने पर वह बस्तियों के विकास, हेरिटेज बिल्डिंगों के बेहतर रखरखाव पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे. साथ ही इलाके में बड़ी संख्या में मौजूद अन्य राज्यों के लोगों का विकास भी उनके एजेंडे में शामिल रहेगा.

श्री चतुर्वेदी शनिवार से चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे, पर अन्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारोंके मुकाबले आम आदमी पार्टी का प्रचार अभियान तामझाम से दूर रहेगा. आप के कार्यकर्ता घर-घर जा कर मतदाताओं से मिलेंगे. रोड शो एवं स्टेज शो करने की भी उनकी योजना है. आम आदमी पार्टी का मुख्य लक्ष्य युवा वर्ग होगा. जिन्हें आकर्षित करने पर पार्टी अधिक जोर देगी. पार्टी अपने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी मैदान में उतारने की सोच रही है. पर वह कब महानगर आयेंगे, इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.

गौरतलब है कि अभी तक आम आदमी पार्टी ने राज्य में केवल चार उम्मदीवार मैदान में उतारा है. कोलकाता उत्तर से आलोक चतुर्वेदी के अलावा, कोलकाता दक्षिण से मुदर पथेरिया, बैरकपुर से मिहिर बिस्वास एवं रायगंज से पशरुल आलम आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें