Advertisement
हादसा: स्कूल में छात्राओं से की अश्लील हरकत, भागने के दौरान हुई मौत
कोलकाता : मोचीपाड़ा इलाके में एक गर्ल्स स्कूल में एक सजावट कर्मचारी की भागने के दौरान ऊंचाई से गिर कर मौत हो गयी. मृतक का नाम मनीष राय (37) है. वह हावड़ा के लिलुआ का रहनेवाला था. इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा […]
कोलकाता : मोचीपाड़ा इलाके में एक गर्ल्स स्कूल में एक सजावट कर्मचारी की भागने के दौरान ऊंचाई से गिर कर मौत हो गयी. मृतक का नाम मनीष राय (37) है. वह हावड़ा के लिलुआ का रहनेवाला था. इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा दिया है.
हालांकि इस मामले में मोचीपाड़ा थाने में किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा.
क्या है मामला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मोचीपाड़ा इलाके में एक गर्ल्स स्कूल के अंदर रिनोवेशन का काम शुरू होनेवाला था. इस कारण स्कूल का जायजा लेने के लिए कुछ मजदूरों को स्कूल के अंदर जाने की इजाजत दी गयी थी. पुलिस को जांच में पता चला कि स्कूल में सजावट का दायित्व शांतनु मंडल (47) नामक कांट्रैक्टर को मिला था. उसके कुछ कर्मचारी शुक्रवार को निरीक्षण करने स्कूल के अंदर आये थे.
इसी बीच, सभी के निरीक्षण कर बाहर निकल जाने पर देखा गया कि कुछ छात्राएं रो रही हैं, तो कुछ शोर मचा रही हैं. स्कूल की शिक्षिकाओं को पता चला कि एक कर्मचारी ने कुछ छात्राओं के साथ अभद्र आचरण किया है. इस जानकारी के बाद प्रमोटर शांतनु मंडल को बुला कर सभी कर्मचारियों को छात्राओं के सामने लाया गया. इसमें कुछ छात्राओं ने मनीष राय को पहचान लिया. इसी दौरान पकड़े जाने के डर से मनीष भागते हुए स्कूल की छत पर आ पहुंचा. वहां स्कूल की दीवार से सटे आम के पेड़ पर चढ़ कर भागने के दौरान बारिश के कारण वह फिसल कर जमीन पर आ गिरा. वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement