बांकुड़ा. बांकुड़ा जिले का नाम रोशन करने के लिए पर्वतारोही एवं पेशे से ड्राइवर सुभाष पाल मंगलवार को एवरेस्ट अभियान के लिये रवाना हो गये. श्री पाल बांकुड़ा गोविंदपुर के शारदा पल्ली का रहने वाला हैं.
काफी समय से उनके मन में एवरेस्ट अभियाना की इच्छा थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह नहीं जा पा रहे थे. इस बार बांकुड़ा वासियों तथा पर्वतारोहण संस्था बांकुड़ा एवस्पोलेशन नेचर एकाडमी के सहयोग से उन्हें अपने सपने साकार करने का अवसर मिल गया. वह मंगलवार को काठमांडू के लिये रवाना हो गये.
बचपन से ही उन्हें पर्वत पर चढ़ने का शौक था. शुरुआत उन्होंने बांकुड़ा एम्सप्लोसन नेचर एकेडमी से किया. अभ्यास के लिए वह सुसुनिया पहाड़ पर जाते थे. बांकुड़ा एम्सप्लोशन नेचर एकेडमी के सचिव दिव्येंदू भगत ने बताया कि 68 दिन का अभियान है. वहीं श्री पाल का कहना है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वह एवरेस्ट पर चढ़ कर ही वापस आयेंगे.