पानागढ: बीरभूम जिला के दो संसदीय सीटों के प्रत्याशियों को इन दिनों बढ़ी हुई तापमान के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीरभूम सीट और बोलपुर सीट पर मौजूद सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी दोपहर बारह बजे से पहले ही अपना चुनावी प्रचार पूरा कर ले रहे है. कई राजनीतिक दल के प्रत्याशी तो सुबह नौ बजे तक ही प्रचार कर रहे है और शाम छह बजे के बाद प्रचार कर रहे है.
बोलपुर सीट पर खड़े माकपा प्रत्याशी डॉ रामचंद्र डोम का कहना है कि अप्रैल माह के शुरुआत में ही गरमी तांडव मचाना शुरू कर दिया है. जिले के पथरीले इलाके में काफी परेशानी हो रही है. तृणमूल प्रत्याशी डॉ अनुपम हाजरा का कहना है कि गरम हवा बहने से तबियत बिगड़ने का खतरा उत्पन्न हो गयी है. पेय पदार्थ के सहारे चुनाव प्रचार हो रहा है. बीरभूम सीट के ज्यादातर इलाके में पत्थर खदान और क्रेशर उद्योगों के रहने से यहां का तापमान बोलपुर की अपेक्षा ज्यादा है.
माकपा के डॉ के इलाही का कहना है कि उन्हें इस क्षेत्र में चुनाव प्रचार करना भारी पड़ रहा है. तृणमूल प्रार्थी शताब्दी राय का कहना है कि चेहरा झुलसा देनेवाली गरमी है. काफी भयावह स्थिति है. चुनाव की तिथि ऐसे समय में है जब तापमान आसमान छू रहा है. प्रचार करते समय सांस फूलने लगती है. भाजपा प्रार्थी जय बनर्जी का कहना है कि पहली बार चुनाव प्रचार इतनी गरमी में कर रहे हैं, बुरा हाल है. बीरभूम के कांग्रेसी प्रार्थी सैयद मिराज का कहना है कि इस गरमी में चुनाव प्रचार काफी कठिन कार्य सिद्ध हो रहा है.