आसनसोल. तृणमूल प्रत्याशी दोला सेन ने कहा कि राज्य में 34 वर्षो में व्याप्त समस्याओं का समाधान ढ़ाई वर्षो में नहीं किया जा सकता. वे एसबी गोराई रोड स्थित निजी मैरेज हॉल में मंगलवार को पत्रकारों से बात कर रही थी.
कृषिमंत्री मलय घटक, मेयर तापस बनर्जी, विधायक उज्ज्वल चटर्जी, विधायक सोहराब अली, विधायक विधान उपाध्याय, चेयरमैन जीतेंद्र तिवारी, उपमेयर अमरनाथ चटर्जी, एमएमआइसी अभिजीत घटक, रविउल इस्लाम, तृणमूल कांग्रेस के बर्दवान जिला कार्यकारी अध्यक्ष वि शिवदासन उर्फ दासू, आइएनटीटीयूसी नेता प्रभात चटर्जी, युवा की जिलाध्यक्ष बबीता दास, केकेएससी नेता हरेराम सिंह, अबू कानेन शादाब, प्रबोध राय, महेश्वर मुखर्जी आदि मौजूद थे.श्रीमती सेन ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में कई विकास कार्य राज्य में हुए. राज्य की 42 सीटों पर तृणमूल जीतेगी. देश के कई अन्य राज्यों में भी जीत मिलेगी. आसनसोल में जीत तय हैं. मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी चार अप्रैल को कुल्टी व बाराबनी में जनसभा करेगी. वे स्वयं श्रमिक नेत्री है और श्रमिकों का दुख समझ सकती हैं.
पार्टी का नारा है -‘शिल्प बचाओं, श्रमिक बचाओं’ इसलिए पहले शिल्प बचाने के पक्ष में हैं. शिल्प बचेगा तो श्रमिक बचेंगे. इसीएल को अवैध कोयला उत्खन्न से भारी नुकसान हो रहा था, लेकिन परिवर्त्तन सरकार बनने के बाद अवैध कोयला खनन पर रोक लगी है और कंपनी को भारी मुनाफा हुआ हैं. शिल्पांचल में कई क्षेत्रों में अवैध खनन के कारण ही धंसान हुआ, यह 34 वर्षो की वाम सरकार की देन हैं. लेकिन पुर्नवासन योजना पर जोरों से कार्य चल रहा हैं. मंत्री श्री घटक ने कहा कि पुनर्वास के लिए डेमोग्राफी हो गयी है और भूमि चिन्हित की गयी है.