36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धोखाधड़ी: बैंक अधिकारी बता कर जीएसटी अपडेट कराने के लिए मांगी खाते से संबंधित जानकारी, जीएसटी अपडेट के बहाने 74 हजार की ठगी

कोलकाता : शातिर ठगबाजों के गिरोह द्वारा पहले एटीएम कार्ड ब्लॉक होने का डर दिखाकर, फिर आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से अपटेड करने के नाम पर एटीएम कार्ड व बैंक अकाउंट की जानकारी हासिल कर लेते थे. अब शातिर गिरोह के सदस्यों ने महानगर के लोगों को बैंक की तरफ से जीएसटी अपडेट करने […]

कोलकाता : शातिर ठगबाजों के गिरोह द्वारा पहले एटीएम कार्ड ब्लॉक होने का डर दिखाकर, फिर आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से अपटेड करने के नाम पर एटीएम कार्ड व बैंक अकाउंट की जानकारी हासिल कर लेते थे. अब शातिर गिरोह के सदस्यों ने महानगर के लोगों को बैंक की तरफ से जीएसटी अपडेट करने के नाम पर बैंक अकाउंट की जानकारी मांगकर अकाउंट से रुपये निकाल लेने का नया पैंतरा आजमाना शुरू किया है.

इसी झांसे में पड़कर मोचीपाड़ा इलाके के निवासी सुमनजीत चक्रवर्ती (26) ने 74 हजार 689 रुपये गंवा दिये. इस घटना के बाद उन्होंने मोचीपाड़ा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.

शिकायत में सुमनजीत चक्रवर्ती ने बताया कि उनके मोबाइल में दोपहर को किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया. फोन करनेवाले ने कहा कि वह सरकारी बैंक का अधिकारी बोल रहा है. बैंक की तरफ से जीएसटी अपडेट किया जा रहा है. यह अपडेट हो जाने के बाद ग्राहकों को जीएसटी की दर से ब्याज व अन्य बैंकिंग सुविधायें मिलेंगी. इसके कारण वह अपने बैंक अकाउंट और एटीएम कार्ड की पूरी जानकारी देकर ऑनलाइन जीएसटी अपडेट करवा लें.
पीड़ित का आरोप है कि उसने इस झांसे में आकर अपने बैंक अकाउंट की सारी जानकारी फोन करनेवाले को दे दी. इसके बाद उसके बैंक अकाउंट से 15 ट्रांजेक्शन के जरिये कुल 74 हजार 689 रुपये निकाल कर अकाउंट खाली कर दिया गया. इसके बाद उस मोबाइल नंबर पर उसने कई बार फोन किया, लेकिन फोन बंद आया. अंत में ठगी का शिकार होने का आभास होने के बाद उन्होंने मोचीपाड़ा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस तरह का कोई भी फोन आने पर ग्राहक उसे तुरंत काट दें. किसी भी तरह की बैंक अकाउंट की जानकारी फोन पर किसी को भी ना दें. ऐसा करने से लोग ठगी के शिकार होने से बच सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें