Advertisement
कारखाने में बनाये जा रहे थे जहरीले मसाले, दो गोदाम सील
नदिया के नक्कासीपाड़ा में दो गोदाम को राज्य पुलिस की इबी टीम ने किया सील 36 टन धनिया और 300 किलो काला जीरा गोदाम से जब्त कोलकाता : राज्य पुलिस की इंफोर्समेंट ब्रांच (इबी) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर नदिया जिले के नक्कासीपाड़ा में स्थित दो गोदामों में छापेमारी कर वहां से […]
नदिया के नक्कासीपाड़ा में दो गोदाम को राज्य पुलिस की इबी टीम ने किया सील
36 टन धनिया और 300 किलो काला जीरा गोदाम से जब्त
कोलकाता : राज्य पुलिस की इंफोर्समेंट ब्रांच (इबी) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर नदिया जिले के नक्कासीपाड़ा में स्थित दो गोदामों में छापेमारी कर वहां से 36 टन जहरीला धनिया व 300 किलो काला जीरा जब्त किया है. इस मामले में विप्लव घोष व सुशील विश्वास नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
क्या कहना है पुलिस का : राज्य पुलिस के इंफोर्समेंट ब्रांच के डीजी विजय कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि नदिया के नक्कासीपाड़ा में गोदाम से भारी मात्रा में माल लॉरी में भरकर दूसरे राज्य में भेजा जाता है.
इसकी जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस को साथ लेकर इबी की टीम ने वहां छापेमारी की. इस दौरान एक गोदाम से 24 हजार 300 किलो धनिया और दूसरे गोदाम से 11 हजार 500 किलो धनिया जब्त किया गया. साथ ही दोनों गोदाम से 300 किलो काला जीरा जब्त किया गया.
असम से खरीदते थे खराब क्वालिटी के मसाले
इंफोर्समेंट ब्रांच के डीजी विजय कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि असम से काफी खराब क्वालिटी का धनिया 10 से 15 रुपये किलो की दर से दोनों क्विंटल में खरीदते थे.
इसमें शरीर के लिए घातक केमिकल व जहरीली मिट्टी का मिश्रण कर इस धनिया में ग्लेज लाकर उसे फिर से बोरियों में भरकर बाजार में बेचते थे. इस तरह से 20 से 25 रुपये किलो धनिया व काला जीरा को वह बाजार की दर पर बेचते थे.
पता चला है कि इस धनिया व काला जीरा के खाने से शरीर में कई घातक बीमारी हो सकती है. ऐसा काम करने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ हो रही है. दोनों ने बताया कि सभी माल ये लोग बिहार के विभिन्न जिलों में भेजते थे. लेकिन पुलिस को शक है कि बिहार में भेजने के नाम पर राज्य के विभिन्न जिलों में वे इसकी सप्लाई करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement