मालदा: रतुआ थाना अंतर्गत बाहराल ग्राम पंचायत के राधानगर गांव में स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस व माकपा समर्थकों के बीच हिंसक संघर्ष हुआ. इसमें दोनों तरफ से 15 लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों में पांच मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती हैं, जबकि अन्य 10 को रतुआ ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है.
सूत्रों के अनुसार, रविवार रात लगभग एक बजे यह घटना घटी. घटना के बाद से ही राधानगर गांव में आतंक का माहौल बना हुआ है. इस मामले में थाने में 20 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि माकपा संचालित बहराल ग्राम पंचायत के प्रधान के नेतृत्व में तृणमूल के लोगों पर हमला किया गया है.
उनके घरों में भी तोड़फोड़ की गयी है. वहीं, माकपा ने तृणमूल पर आरोप लगाया है कि उसके असामाजिक तत्वों ने अस्त्रों के साथ उनके नेताओं व कार्यकर्ताओं पर हमला किया और उनके घरों में तोड़फोड़ की. तृणमूल के इस हमले में माकपा के पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य अकमल हुसैन गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. पुलिस ने बताया कि रतुआ एक नबंर ब्लॉक ग्रामपंचायत के राधानगर गांव में रविवार रात बीपीएल व स्वास्थ्य बीमा कार्ड के लिए नाम दर्ज करने का काम चल रहा था. नाम दर्ज करने की प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाते हुए तृणमूल व माकपा के बीच संघर्ष हुआ.
गंभीर रूप से घायल तृणमूल के दो कार्यकर्ताओं मुआकिम हुसैन (52) एवं अब्दुल्ला शेख (40) को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है. आंशिक रूप से जख्मी निजामुद्दीन सेख (34), पातानु अली (36), दिलयार शेख (44) एवं सुजन अली (32) को रतुआ ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. वहीं, माकपा के घायल नौ लोगों में से तीन अर्जाउल हक (30), अकमल हुसैन (40) एवं एनातुल रहमान (45) को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है. अन्य घायलों का रतुआ ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. इस घटना ेके बाद तृणमूल व माकपा की ओर से आरोप-प्रत्यारोप लगाया जा रहा है.