28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी को सभी दल मिल कर भी नहीं हरा पायेंगे: कल्याण

फरुखाबाद. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी अब व्यक्ति न रह कर शक्ति बन गये हैं और सभी राजनीतिक दलों में मिलकर भी इतनी ताकत नहीं रह गयी है कि वे इस शक्ति के आगे टिक सकें. सिंह ने आज शाम यहां संवाद्दाताओं से बातचीत में […]

फरुखाबाद. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी अब व्यक्ति न रह कर शक्ति बन गये हैं और सभी राजनीतिक दलों में मिलकर भी इतनी ताकत नहीं रह गयी है कि वे इस शक्ति के आगे टिक सकें.

सिंह ने आज शाम यहां संवाद्दाताओं से बातचीत में कहा, ‘नरेंद्र रूपी अश्वमेध के घोड़े की लगाम कांग्रेस तो पकड़ नहीं सकी. इसलिए अब सभी दल मिल कर उसे थामने का असफल प्रयास करे रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नाम से जनता तो प्रसन्न है लेकिन कांग्रेस सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दल बुरी तरह भयभीत हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तान और अमेरिका भी डरे हुए हैं. कल्याण सिंह ने ’सेक्यूलर फ्रंट’ पर ’सांप्रदायिक फ्रंट’ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग मुसलिम तुष्टीकरण कर रहे हैं.

असंसदीय भाषा का इस्तेमाल घातक
उन्होंने कहा, ‘मुसलमानों को 18 प्रतिशत आरक्षण की मांग की जा रही है. यह कहां से दिया जायेगा. पचास प्रतिशत से अधिक आरक्षण दिया नहीं जा सकता. ऐसी स्थिति में पिछड़ों को काटकर ही दिया जा सकता है. भाजपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.’ राममंदिर पर पूछे गये प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नही है. जन-जन की जिंदगी से जुड़े सवालों पर भाजपा चुनाव लड़ रही है. पूर्व मुख्यमंत्री का कहना था कि लोकतंत्र में असंसदीय भाषा का प्रयोग किया जा रहा है जो बहुत घातक है. आलोचना की जाती है लेकिन शालीनता और संयम का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस के कुछ अधिकारी और कर्मी जो समाजवादी पार्टी के ‘घरेलू नौकर’ की तरह काम रहे हैं. भाजपा इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करके उन्हें और उनके आकाओं को बेनकाब करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें