शनिवार तड़के इस गांव के एक सुनसान इलाके में आम बागान से इस महिला का लटकता हुआ शव पुलिस ने बरामद किया. पुलिस के मुताबिक महिला का नाम सुमी हेम्ब्रम (50) है. गत छह माह पहले वह एक दूर के रिश्ते में देवर बाबूलाल हांसदा के साथ भाग गई थी.
इस घटना के बाद उसके परिवार की ओर से गाजोल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. लंबे समय तक लापता रहने के बाद शनिवार सुबह को ग्रामीणों ने सुमी हेम्ब्रम का शव इसी इलाके में एक आम के पेड़ से लटकता हुआ देखा. प्रारंभिक जांच के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पहने हुए कपड़े से ही इस महिला को लटकाया गया. गला व शरीर के विभिन्न जगहों में चोट के निशान मिले हैं. मृतका के पुत्र सुनील सोरेन ने पुलिस ने बताया कि उसकी मां सुमी हेम्ब्रम परिवार छोड़कर छह माह पहले पड़ोसी बाबूलाल हांसदा के साथ भाग गई थी. इसे लेकर गाजोल थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी.
सुबह को मां का शव मिलने की बात आसपास के लोगों से पता चली. बाद में पुलिस के सामने शव का शिनाख्त की. सुनील की शिकायत है कि बाबूलाल ने गला घोंटकर उसकी मां की हत्या की. मृतका के पति शंभू सोरेन ने बताया कि पत्नी का पड़ोसी तथा रिश्ते में देवर के साथ अवैध संबंध था. ये दोनों घर से भाग गये थे. बाबूलाल ने ही उसकी हत्या की है. पूरी घटना को लेकर गाजोल थाना की पुलिस जांच शुरू की है. आरोपी बाबूलाल हांसदा फरार है. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की है.