गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरुंग ने की सभा, कहा
कांग्रेस ने सिलीगुड़ी में फूंका चुनावी बिगुल
सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुजय घटक के समर्थन में रविवार को सिलीगुड़ी में चुनावी बिगुल फूंका गया. सिलीगुड़ी में अलग-अलग जगहों पर जनसभा व रैली की गयी. युवा कांग्रेस की ओर से देवीडांगा बाजार में चुनावी जनसभा की गयी. सिलीगुड़ी विधानसभा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष कन्हैया पाठक ने सभा में कहा कि बाइचुंग भुटिया हमारे प्रदेशी मेहमान हैं और मेहमानों का सम्मान व आथित्य सत्कार करना हमारा परम कर्तव्य है. बाइचुंग का हम सम्मान कर सकते हैं, लेकिन एक सांसद या राजनेता के रूप में कभी स्वीकार नहीं कर सकते.
श्री पाठक ने दार्जिलिंग लोकसभा सीट से भाजपा के पूर्व सांसद जसवंत सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि वह अपने पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान कितनी बार इस क्षेत्र में आये. उन्होंने न तो कोई विकास कार्य किया और न ही लोगों की समस्याओं की आवाज दिल्ली में उठायी. श्री पाठक ने कहा कि अब हमें ऐसा सांसद चाहिए, जो हमारे दुख-तकलीफ में हमारे साथ खड़ा रहे. यहां की समस्याओं को दिल्ली में जोरदार तरीके से उठाये. उन्होंने कहा कि यह सब खूबियां एकमात्र दार्जिलिंग लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुजय घटक में ही है. इस दौरान इंटक के महासचिव शुभेंदु बोस, युवा नेता दीपू कामती व अन्य नेताओं ने सुजय घटक को विजयी बनाने की अपील की. इस दौरान सुजय घटक ने भी लोगों को भरोसा दिलाया. वहीं, सिलीगुड़ी में सुजय घटक के समर्थन में रैली निकाली गयी.