दार्जिलिंग : गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोरचा (जीएनएलएफ) तृणमूल कांग्रेस का समर्थन कर सकता है. यह कहना है मोरचा सुप्रीमो विमल गुरुंग का. श्री गुरुंग ने कहा कि तृणमूल का समर्थन करने के अलावा जीएनएलएफ सुप्रीमो सुभाष घीसिंग के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है. हालांकि सुभाष घीसिंग ने चुनाव को लेकर अपना मुंह नहीं खोला है. मालूम हो कि शनिवार को दार्जिलिंग नगरपालिका के वार्ड नंबर नौ में मोरचा की ओर से चुनावी सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें मोरचा प्रमुख विमल गुरुंग मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद थे.
दूसरी ओर, शनिवार को जिलापाल कार्यालय में चुनाव अधिकारी व जिलापाल पुनीत यादव ने सभी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं व उम्मीदवारों को लेकर एक बैठक की थी. बैठक के बाद संवाददाताओं से जिलापाल पुनीत यादव ने लोकसभा चुनाव की मतगणना दार्जिलिंग के गोरखा रंगमंच भवन में कराने का संकेत दिया. उन्होंने इस सिलसिले में चुनाव अधिकारियों को पत्र भेजे जाने की जानकारी दी. बैठक में पुलिस अधीक्षक अखिलेश चतुर्वेदी उपस्थित थे. इस दौरान दार्जिलिंग लोकसभा सीट के 13 उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न् का वितरण किया गया.